मल्टीनेशनल कंपनियों में काम का बढ़ता बोझ, 10-11 घंटे की कमरतोड़ नौकरी, काम का उचित वातावरण न होना, योग्यता व अनुभव के अनुसार वेतन न मिलना आदि अनेक ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से यंगस्टर्स नौकरी छोड़ने के लिए मज़बूर हो रहे हैं और उनका रुझान स्टार्टअप्स की ओर बढ़ने लगा है. लेकिन समस्या है कि ऐसा कौन-सा स्टार्टअप किया जाए, जिसमें निवेश कम और मुनाफ़ा अधिक हो. आइए हम आपको बताते हैं, ऐसे ही कुछ स्टार्टअप्स के बारे में.
- योग और मेडिटेशन सेंटर: तनाव, काम का बोझ और व्यस्त जीवनशैली के साथ कोई भी व्यक्ति हेल्दी लाइफ नहीं जी सकता है. ऐसे में योग व मेडिटेशन सेंटर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अगर आपको भी योग व मेडिटेशन के बारे में जानकारी है, तो आपका ङ्गयोग व मेडिटेशन सेंटरफ लोगों को लाइफस्टाइल संबंधी समस्याओं व बीमारियों से लड़ने में मदद करेगा. यह बहुत मुना़फेवाला बिज़नेस है, जिसके लिए बहुत ज़्यादा निवेश की ज़रूरत नहीं होती है. इस व्यवसाय के लिए ज़रूरत है, तो सेंटर खोेलने के लिए अच्छी लोकेशन की. यदि आपको योग व मेडिटेशन का ज्ञान नहीं है, तो आप किसी एक्सपर्ट को भी रख सकते हैं.
6. फूड रिलेटेड बिज़नेस: फूड रिलेटेड बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जगह और एक अच्छे कुुक की ज़रूरत होती है. यह एक ऐसा बिज़नेस है, जहां पर आप पहले ही दिन से ग्राहक को टेस्टी फूड खिलाकर अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. फूड रिलेटेड बिज़नेस- ब्रेकफास्ट/लंच/डिनर, फूड कॉर्नर, फूड कोर्ट, फूड डिलीवरी, बेकरी शॉप, आइस्क्रीम पॉर्लर, मिनरल वॉटर सप्लाई, रेडी टू ईट- टाइप कोई भी बिज़नेस कर सकते हैं. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसों और जगह की ज़रूरत होती है, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के दम पर मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.
और भी पढ़ें: समर वेकेशन के लिए 10 पार्ट टाइम जॉब्स (10 Part Time Jobs For Summer Vacations)
7. मोबाइल फूड सर्विस: यदि आप फूड रिलेटेड बिज़नेस से जुड़े हैं, तो फूड डिलिवर करने के लिए आपको डिलीवरी बॉय की ज़रूरत होगी या फिर किसी रेस्टॉरेंट से संपर्क करें कि क्या उन्हें लंच/डिनर की डिलीवरी देने के लिए डिलीवरी बॉयज़ की ज़रूरत है, तो आप मोबाइल फूड सर्विस का काम भी शुरू कर सकते हैं. आरंभ में इस व्यवसाय के लिए आपको केवल 1-2 लड़कों और वाहन की ज़रूरत पड़ेगी. जैसे-जैसे फूड सप्लाई की डिमांड बढ़ने लगेगी, आपका व्यवसाय भी बढ़ने लगेगा. आपको इस व्यवसाय में दो बातों का ध्यान रखना होगा, पहला- ग्राहकों को टेस्टी फूड सर्व किया जाए और दूसरा- समय पर उन्हें मोबाइल फूड सर्विस उपलब्ध कराएं.
8. डांस क्लास: अगर आप बहुत अच्छे डांसर हैं, तो डांस अकैडमी शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं, जो न्यूनतम बजट के साथ अच्छे मुना़फेवाला व्यवसाय है. अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चों को डांस सिखाने के लिए एक बेहतरीन डांस क्लास ढूंढ़ते हैं. डांस क्लास के लिए आपको जगह की आवश्यकता होती है. डांस के साथ आप इसमें म्यूज़िक और म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट सिखाने की क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं. म्यूज़िक व अन्य क्लासेस के लिए एक्सपर्ट रख सकते हैं. शुरुआत में छात्रों को अपना म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट लाने के लिए कहें. अगर बाद में क्लासेस चल निकलती हैं, तो धीरे-धीरे अपना सेटअप तैयार कर सकते हैं. कुछ समय बाद ये बिज़नेस चल ही निकलते हैं और इनमें अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा होने लगता है.
9. इवेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी: यदि आप क्रिएटिव हैं और आपमें कम बजट में कुछ बेहतरीन करने की योग्यता है, तो इवेंट मैनेजमेंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस बिज़नेस की शुुरुआत आप अपने परिवार, दोस्तों-रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों के प्रोग्राम्स और फंक्शन्स को ऑर्गनाइज़ करके कर सकते हैं. आरंभ में ज़्यादा पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं है, स़िर्फ एक छोटे-से ऑफिस से भी आप इस काम को शुरू कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपमें दो योग्यताएं ज़रूर होनी चाहिए, पहला- आपका नेटवर्क मज़बूत हो और दूसरा- आपमें कम्यूनिकेशन स्किल होनी चाहिए.
10. प्रिंटिंग व फोटोकॉपी शॉप: इस व्यवसाय को आरंभ करने के लिए बहुत अधिक रक़म की आवश्यकता नहीं होती है. अगर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास बिलकुल भी जमा राशि नहीं है, तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. प्रतिस्पर्धा के दौर में आजकल बहुत कम क़ीमतों में प्रिंटिंग व फोटोकॉपी मशीन मिल जाती है. आप अपने बजट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें ख़रीद सकते हैं. इस व्यवसाय को आरंभ करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी दुकान, स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी दफ़्तर और कोर्ट के आसपास वाली जगहों पर खोलें. इन जगहों पर ये व्यवसाय शुरू करने पर बहुत मुनाफ़ा होता है. फोटोकॉपी के अलावा आप कस्टमर को फैक्स सर्विस, डॉक्यूमेंट कटिंग, स्कैनिंग और स्टेशनरी की सुविधा भी दे सकते हैं.
11. इंटरनेट मार्केटिंग: डिजिटलाइज़ेशन के दौर में इंटरनेट मार्केटिंग सर्विस की धूम मची हुई है. ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, बिगबास्केट आदि ईकॉमर्सवाली वेबसाइट्स को आज कौन नहीं जानता है. इन साइट्स पर आप अपना सामान बेच सकते हैं. यह बहुत मुना़फेवाला बिज़नेस है. इंटरनेट मार्केटिंग की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें सामान रखने के लिए आपको ज़्यादा स्टॉक या बड़ी दुकान की आवश्यकता नहीं होती.
स्टार्टअप शुरू करने के लिए मिलता है सरकारी लोनअपना व्यवसाय शुरू करने के लिए यदि आपके पास रक़म नहीं है, तो परेशान होने की बजाय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.
इस योजना के अंतर्गत 3 तरह के लोन मिलते हैं-
1. शिशु लोन: 50 हज़ार रुपए तक का लोन.
2. किशोर लोन: 50 हज़ार से पांच लाख रुपए का लोन.
3. तरुण लोन: पांच से दस लाख तक का लोन.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभप इस योजना के तहत बिना गांरटी के भी लोन मिल जाता है.प कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता.प लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.
और भी पढ़ें: 12वीं के बाद कैसे करें इन एंट्रेंस एग्ज़ाम्स की तैयारी? (How To Prepare For Entrance Exam After 12th?)
- देवांश शर्मा
Link Copied
