Close

12 होममेड रेसिपीज़ पिंपल फ्री स्किन के लिए-Pimple Free skin

चेहरे पर पिंपल्स होना एक आम ब्यूटी प्रॉब्लम है. ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स का सामना कुछ ज़्यादा ही करना पड़ता है. कुछ ख़ास होममेड रेसिपीज़ ट्राई करके आप आसानी से पा सकती हैं पिंपल फ्री स्किन.Pimple Free skin 4 1) बेकिंग सोडा रेसिपी सामग्रीः 2 टीस्पून बेकिंग सोडा, आवश्यकतानुसार पानी. विधिः बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें. तैयार लेप को फेशियल मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ये लेप चेहरे पर लगाएं. मुंहासे कम हो जाएंगे. 2) एग रेसिपी सामग्रीः 1 अंडे की स़फेदी, 1 टीस्पून शहद. विधिः अंडे की स़फेदी को छोटे बाउल में डाल दें. फिर इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं. 30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः सप्ताह में तीन से चार दिन प्रभावित जगह पर ये लेप लगाएं. व्हाइट हेड्स से मुक्ति मिल जाएगी. 3) ग्रीन टी रेसिपी सामग्रीः 1 टीस्पून ग्रीन टी (चायपत्ती), थोड़ा-सा पानी. विधिः ग्रीन टी (चायपत्ती) में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ऐसा करने से ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी. 4) ओटमील रेसिपी सामग्रीः 2 टीस्पून ओटमील, आवश्यकतानुसार पानी. विधिः ओटमील में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः अच्छे रिज़ल्ट के लिए सप्ताह में तीन-चार दिन ये लेप चेहरे पर लगाएं. 1 5) गार्लिक रेसिपी सामग्रीः 9-10 लहसुन की कलियां. विधिः लहसुन की कलियों को पीसकर रस निकाल लें. एक दिन में 3 बार इस रस को प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. ब्यूटी इफेक्टः ऐसा करने से व्हाइट हेड्स पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगे. 6) ग्रीन एप्पल रेसिपी सामग्रीः आधा ग्रीन एप्पल, थोड़ा-सा पानी. विधिः ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. सूख जाने के बाद धो दें. ब्यूटी इफेक्टः रोज़ ऐसा करने से ब्लैक हेड्स से मुक्ति मिलेगी. 7) टोमैटो रेसिपी सामग्रीः 1 टमाटर का पल्प, आवश्यकतानुसार खीरे का जूस. विधिः टमाटर के पल्प और खीरे के जूस को मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें. इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ऐसा करने से मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा. 8) ग्रीन ग्रेप्स रेसिपी सामग्रीः कुछ ताज़े अंगूर. विधिः ताज़े अंगूर को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो दें. ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ऐसा करने से ब्लैक हेड्स कम हो जाते हैं. 2 9) लेमन रेसिपी सामग्रीः 2 टीस्पून नींबू का रस. विधिः नींबू के रस में कॉटन को डुबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए इसे यूं ही रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः अच्छे रिज़ल्ट के लिए दिन में 3 बार यही प्रक्रिया दोहराएं. 10) सैंडलवुड रेसिपी सामग्रीः 1 टीस्पून चंदन पाउडर, आवश्यकतानुसार गुलाब जल/दूध. विधिः चंदन पाउडर में गुलाब जल या दूध मिलाकर पतला लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं. एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें. ब्यूटी इफेक्टः हर रोज़ चंदन का लेप लगाने से दाग़-धब्बे के निशान धीरे-धीरे कम हो जाते हैं. 11) आल्मंड रेसिपी सामग्रीः 4-5 बादाम, आवश्यकतानुसार गुलाब जल. विधिः बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह छिलका निकालकर इसे गुलाब जल के साथ पीस लें. तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें. ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ये लेप चेहरे पर लगाने से कुछ ही सप्ताह में दाग़-धब्बों से मुक्ति मिल जाएगी. 12) हनी रेसिपी सामग्रीः 1 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून ओट, थोड़ा-सा एलोविरा जेल. विधिः शहद, ओट और एलोविरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ये लेप चेहरे पर लगाने से दाग़-धब्बों का रंग हल्का पड़ जाता है और त्वचा निखरने लगती है. 3  

Share this article