- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
इन 15 टीवी स्टार्स के पास ह...
Home » इन 15 टीवी स्टार्स के पास ह...
इन 15 टीवी स्टार्स के पास है दुनिया की महंगी और लक्ज़री कारें, देखें पिक्स (15 Indian TV Stars And Their Luxury Cars, See Photos)

इंडियन टेलीविज़न स्टार्स बॉलीवुड स्टार्स से किसी मायने में कम नहीं हैं. उनकी लोकप्रियता घर घर में है और वो महिलाओं के रोज़मर्रा के गॉसिप का हिस्सा भी होते हैं. बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टीवी स्टार्स भी रॉयल एयर लक्ज़री लाइफ जीते हैं. उनकी लाइफस्टाइल के साथ साथ उनके घर और कार के बारे में भी उनके फैन्स जानना चाहते हैं, इसलिए हम यहां आपके फेवरेट स्टार्स की फेवरेट कार के बारे में बता रहे हैं.
- कपिल शर्मा
किंग ऑफ कॉमेडी कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी काफ़ी ख़ास है. कपिल के पास एसयूवी रेंज रोवर इवोक है. आपको बता दें कि इस कार की कीमत 55 लाख से 95 लाख तक है.
2. रॉनित रॉय
इंडियन टेलीविज़न के अमिताभ बच्चन के नाम से जाने जानेवाले रॉनित रॉय लक्ज़री कार के शौक़ीन हैं. उनके पास एक सफ़ेद कलर की ऑडी क़्यू7 है, जिसकी कीमत लगभग 85 लाख है और येलो कलर की ऑडी आर8 है, जिसकी कीमत मार्केट में 2 करोड़ से ज़्यादा है.
3. गौतम गुलाटी
बिग बॉस के विजेता और अज़हर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाले गौतम गुलाटी टीवी पर पॉप्युलर फेस हैं. उनके लाखों-करोड़ों चाहनेवाले हैं. गौतम गुलाटी के पास बीएमडब्ल्यू है.
4. भारती सिंह
लॉफ्टर क्वीन भारती ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. भारती काफ़ी लोकप्रिय हैं और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी अच्छी है. भारती के पास ब्लैक मर्सिडीज़ है और इसके अलावा उनके पास ऑडी क़्यू5 भी है.
5. श्वेता तिवारी
टीवी की प्रेरणा श्वेता तिवारी को आज भी लोग उस रूप में याद रखे हुए हैं. श्वेता तिवारी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीवी से ब्रेक के बाद भी उन्हें मेरे डैड की दुल्हन सीरियल से वापसी का मौका मिला और उन्होंने साबित कर दिया कि एक्टिंग में उनका कोई सानी नहीं. श्वेता के पास बीएमडब्ल्यू है.
6. गौतम रोडे
लाखों दिलों की धड़कन गौतम रोडे ने सरस्वतीचंद्र जैसे सीरियल से अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है. उनके चार्मिंग लुक्स के लाखों दीवाने हैं. आपको बता दें कि गौतम के पास व्हॉइट कलर की मर्सिडीज़ है, जिसका टॉप ब्लैक कलर का है. इसकी कीमत करीब 25 लाख है.
7. सुनील ग्रोवर
अपनी कॉमेडी के बल पर सभी को दीवाना बनानेवाले सुनील ग्रोवर की लाइफस्टाइल भी देखने लायक है. उनके पास एक व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ है.
8. राम कपूर
बड़े अच्छे लगते हैं के बाद कर ले तू भी मोहब्बत भी नज़र आनेवाले राम कपूर भी कार के शौक़ीन हैं. उनके पास दो लक्ज़री गाड़ियां हैं. एक बीएमडब्ल्यू और दूरी पौर्षे.
9. कुशाल टंडन
कुशाल टंडन असल मायने कार के शौक़ीन हैं, क्योंकि इनके पास वो सब है, जो औरों के पास केवल एक एक ही है. जी हां, इस एक्टर के पास मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू तीनों ही हैं.
10. कविता कौशिक
एफआईआर फेम चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक के पास भी लक्ज़री कर है. कविता ब्रॉन्ज ब्राउन बीएमडब्ल्यू कार की प्राउड ओनर हैं.
11. वत्सल सेठ
टीवी एक्टर वत्सल सेठ की यह तस्वीर देखकर साफ़ पता चलता है कि वो अपनी रेड मर्सिडीज़ बेंज कार को कितना पसंद करते हैं.
12. करण वाही
करण के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज़5 की ब्लैक कलर की कार है, पर करण की ड्रीम कार फोर्ड मस्टैंड जीटी है.
13. मोहित रैना
देवों के देव महादेव से हर घर में मशहूर होनेवाले मोहित रैना की नई वेब सीरीज़ भौकाल काफ़ी फेमस हुयी है. उरी में उनकी एक्टिंग ज़बरदस्त थी. मोहित रैना के पास फोर्ड इंडीवर है, जिसकी कीमत मार्केट में 20 से 25 लाख है.
14. करण मेहरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा के पास सिल्वर कलर की बीएमडब्ल्यू है.
15. सरगुन मेहता
टीवी स्टार्स सरगुन मेहता और हसबैंड रवि दुबे के पास तीन गाड़ियां हैं. इनके पास वेंतो, होंडा और ऑडी ए4 है.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: जब मिथुन को अपने प्यार का सबूत देने के लिए श्रीदेवी ने बांधी थी बोनी कपूर को राखी! (Sridevi-Mithun Chakraborty Controversial Love Affair)