Close

15 विंटर होम डेकोर आइडियाज़ (15 Winter Home Decor Ideas)

Home Decor Ideas इस विंटर (Winter) सीज़न में अपने होम डेकोर (Home Decor) को भी दें वॉर्म लुक (Warm Look). ये विंटर होम डेकोर आइडियाज़ (Winter Home Decor Ideas) आज़माएं और अपने घर को बनाएं विंटर फ्रेंडली. 1. पर्दे, कुशन, बेडशीट्स आदि के लिए हैवी फैब्रिक का इस्तेमाल करें. 2. ड्रेप्स के लिए डार्क शेड के हैवी टेक्सचरवाले फैब्रिक का उपयोग करें. 3. पर्दों के लिए आप वेल्वेट का चुनाव कर सकती हैं. इससे कमरे को वॉर्म लुक मिलेगा. 4. लिविंग स्पेस को रेड, ऑरेंज, डीप चॉकलेट ब्राउन, डीप ब्लू जैसे कलर्स से ब्राइट लुक दें. 5. यदि आप दीवारों को पेंट नहीं करना चाहतीं, तो इन कलर्स के वॉलपेपर से लिविंग रूम को कलरफुल बना सकती हैं. Home Decor Ideas 6. बेडशीट्स व कुशन कवर के लिए वायब्रेंट कलर्स का सिलेक्शन करें. विंटर सीज़न में वायब्रेंट कलर्स ख़ूबसूरत लगते हैं. 7. इंटीरियर में ज़्यादा बदलाव नहीं करना चाहतीं, तो स़िर्फ फर्नीशिंग एक्सेसरीज़ में थोड़ा ख़र्च करें. सोफा के लिए कलरफुल थ्रो यूज़ करें या आकर्षक रग्स भी आपके होम डेकोर को विंटर फील देंगे. और भी पढ़ें:  वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़ करने के 14 स्मार्ट टिप्स (14 Smart Tips To Organise Your Wardrobe) 8. कमरे के एक कॉर्नर में बोन फायर क्रिएट करें. इससे कमरे को वॉर्म व ख़ूबसूरत लुक तो मिलेगा ही, मूड भी रोमांटिक बनेगा. Home Decor Ideas 9.. वुडन लैंप शेड और ब्राइट एंटीक पीस ड्रॉइंगरूम को डिफ़रेंट लुक देंगे. 10. आजकल ब्लैंकेट और रजाई भी कलरफुल व कई वेरायटीज़ में मिलती हैं. इन्हें अपने बेडरूम का हिस्सा बनाएं. 11. अगर आपको पॉटरी का शौक़ है, तो यही सही समय है अपने शौक़ को पूरा करने का और अपने डेकोर को अपनी कल्पनाओं के रंग से सजाने का. Home Decor Ideas For Winter 12. फोटोफ्रेम के साथ भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. हर सीज़न में पिक्चर्स बदलें. हर सीज़न के लिए एक थीम बनाएं और उसी के अनुसार फोटोफ्रेम के फोटोज़ बदलें. Home Decor Ideas For Winter 13. ख़ूबसूरत कॉपर या ब्रास के कैंडल होल्डर में कैंडल्स जलाकर रखें. इससे कमरे को सॉफ्ट फील मिलेगा. 14. आप चाहें तो डिफ्यूज़ लाइट भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे कमरे को वॉर्म और रिलैक्सिंग लुक मिलेगा. 15. अगर ज़्यादा लाइट की ज़रूरत है या आपको डेकोर में ज़्यादा लाइट्स पसंद हैं, तो इसके लिए फ्लोर या टेबल लैंप इस्तेमाल करें. और भी पढ़ें: कैसे करें परफेक्ट बेडशीट का चुनाव? (How To Choose The Perfect Bedsheets?)

Share this article