Close

2026: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कैसा रहेगा नया साल? (2026: Astrological Prediction For Bollywood Celebs)

दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. और 2026 आने वाला है. एस्ट्रोलॉजर, न्यूमरोलॉजिस्ट, एनर्जी रीडर और कॉमिक ट्रैवलर आशुतोष क्लेरवॉयंट से. जानते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? साल 2026 में होने वाले कॉस्मिक बदलाव बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की लाइफ पर कैसा असर डालेंगे?

अक्षय कुमार

9 सितंबर को जन्मे अक्षय कुमार के लिए 2026 परिवर्तन का साल है. कुछ ऐसी चीजें होंगी जिनसे ट्रांसफॉर्मेशन आएगा. 2025 में उन्होंने जो कुछ नया सीखा, वो सब 2026 में नजर आएगा. अगर उन्होंने सालभर में 10 मूवीज को हैं तो सिर्फ 3 या 4 ही होते होंगी. हो सकता है को ये साल उनके लिए ज्यादा अच्छा न रहे. मई से पहले जो फिल्म रिलीज होगी, उसके हिट होने के चांसेज ज्यादा रहेंगे, लेकिन मई के बाद जो रिलीज होंगी, वो ठीकठाक चलेंगी.

लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली में इगो हो सकती है. अधिक पैसा कमाने के चक्कर में ऐसी स्कीम में इन्वेस्टमेंट न करें, जहां वे रातोंरात बिलेनियर बन जायेंगे. हो सकता है कि अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोलें. और फैमिली के साथ फिल्में प्रोड्यूस करेंगे. 2027 से 2035 तक का समय बहुत बढ़िया रहेगा. लेकिन 2026 उनके लिए आइडियल नहीं है. मई 2026 के बाद लाइफ और करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे.

रणबीर कपूर

इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं. बेबी राहा के आने के बाद फैंस कपल की झलक पाने के लिए बेताब रहते है. बात करते है रणबीर कपूर के 2026 कैसा रहेगा? तो रणबीर कपूर के लिए ये साल चैलेंजिंग रहेगा. रणबीर कपूर का बर्थडे 28 सितंबर को आता है. उनका नंबर 1 है. लाइफ स्टाइल में बदलाव होंगे. नए घर में शिफ्ट होंगे. ऐसे बदलाव होंगे जो 2027 का बेस तैयार करेंगे. ऐसा समय 2026 से 2034 तक रहेगा.

आलिया भट्ट

आलिया पर इस वक्त केतु की महादशा चल रही है. ये महादशा 2024 से शुरू हुई थी. केतु की महादशा के कारण आलिया को अपने करियर और पर्सनल लाइफ में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिल सकता हैं. कहीं न कहीं आइसोलेटेड फील कर सकती हैं, इसलिए पेट डॉग पालें. या डॉग की सेवा करें.

भविष्य में आध्यात्म की तरफ उनका लगाव होगा. मंदिरों में जाएंगी. स्पिरिचुअल लेवल बढ़ेगा. वेस्टर्न ड्रेस की जगह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आएंगी. 2026। में ऐसी चीजें होंगी की इनका लव बॉन्ड दुनिया के सामने आएगा.

शाहरुख खान

बाकी सेलेब्स की तरह किंग खान को भी बदलाव का सामना करना पड़ेगा. मार्च 2026 से अगस्त 2026 के बीच में शाहरुख खान की लाइफ में हेल्थ इश्यूज हो सकते है या फिर कुछ कंट्रोवर्सी हो सकती हैं. अगस्त 2026 के बाद जो मूवी रिलीज होगी अच्छा बिजनेस करेगी.

ये साल उनकी फैमिली के लिए भी अच्छा है. उनकी फैमिली को नया फेम मिलेगा. नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. नया इन्वेस्टमेंट करेंगे. लेकिन हेल्थ रिलेटेड इश्यू हो सकते हैं. रेड और व्हाइट उनके लकी कलर हैं.

Share this article