Link Copied
4 क्विक एंड ईज़ी पार्टी मेकअप ट्रिक्स (4 Quick And Easy Makeup Tricks)
अचानक पार्टी में जाना पड़े तो समझ नहीं आता कि कैसा मेकअप (Makeup) करें. ऐसे में क्विक एंड ईज़ी मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप मिनटों में नज़र आ सकती हैं मिस ब्यूटीफुल.
रिच-रॉयल रेड
* हॉट-ट्रेंडी लुक के लिए रेड कलर की लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन है इसलिए लिप मेकअप के लिए रेड कलर चुनें.
* फेस को क्लीन लुक दें. प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर अप्लाई करें. लूज़ पाउडर लगाएं.
* अपर आईलिड के आउटर कॉर्नर पर थिक लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* गोल्डन या मेटालिक आईशैडो लगाएं.
* रेड मैट लिपस्टिक से लुक कंप्लीट करें.
फ्रेश लुक
* फ्रेश लुक के लिए बहुत ज़रूरी है कि मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट किया जाए.
* प्राइमर और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें. स्पॉट्स वगैरह को कंसीलर से कवरअप करें. हाईलाइटर या ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं.
* लाइट पीच ब्लश लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
* अपर आईलिड पर आईलाइनर लगा सकती हैं.
* मस्कारा लगाएं.
* लाइट पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.
कोरल एडिक्शन
* कोरल लिप कलर्स अभी काफ़ी इन हैं, तो आप भी पार्टी में जाने से पहले अपने होंठों को दें यह स्वीट लुक.
* फेस मेकअप के बाद, मैट कोरल लिप कलर लगाएं.
* आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाकर अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* उसके बाद ग्रीन कलर का आईशैडो लगाकर लुक कंप्लीट करें.
ट्विस्टेड स्टाइल
* पार्टी में जाना हो या डेट पर, ये क्विक, ईज़ी और स्मार्ट हेयर स्टाइल आपको बनाएगा सबसे हॉट.
* साइड पार्टिंग कर लें.
* एक तरफ़ के बालों को आगे से कर्वी लुक देते हुए पीछे पिनअप करके बन बना लें.
* दूसरी तरफ़ के बालों के छोटे-छोटे सेगमेंट करके ट्विस्ट करके पीछे पिनअप कर लें.
* फेस मेकअप के बाद, आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाकर अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.