अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का. दरअसल, फिल्म 'अंदाज़' और 'मुझसे शादी करोगी' के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर की ख़बरें आने लगी थीं, इन ख़बरों से परेशान होकर एक दिन मुंबई के एक होटल की लॉबी में ट्विंकल ने अक्षय के मुंह पर ज़ोरदार चांटा जड़ दिया था और अक्षय को यह धमकी दी थी कि आगे से वो प्रियंका के साथ कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे.
इमरान हाशमी
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी तो कई बार अपनी पत्नी परवीन के हाथों से चांटा खा चुके हैं. इस बात का ख़ुलासा ख़ुद इमरान के ही किया था. दरअसल, इमरान की मानें तो उनकी पत्नी परवीन उनके हर फिल्म की पहली स्क्रीन देखने के बाद उनको चांटा मारती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से थप्पड़ खा चुके हैं. ख़बरों के अनुसार एक बार यशराज स्टूडियो में अंकिता और सुशांत के बीच किसी बात को लेकर तगड़ी बहस हो गई और अंकिता ने गुस्से में आकर सरेआम सुशांत को ज़ोरदार चांटा जड़ दिया था.
करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर भी एक बार अपनी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट से थप्पड़ खा चुके हैं. यह वाकया टीवी शो 'दिल मिल गए' के दौरान का है. बताया जाता है कि जेनिफर ने करण को निकोल और श्रद्धा की वजह से थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद दोनों ने कई महीनों तक एक-दूसरे बात नहीं की थी.
आर्यन वैद्य
बॉलीवुड की चंद फिल्मों में नज़र आ चुके आर्यन वैद्य का यूटीवी बिंदास के रियालिटी शो "लव ब्रेकअप' में उनकी अमेरिकन पत्नी एलेक्जेंड्रा कॉपले से झगड़ा हो गया था और एलेक्जेंड्रा ने दो बार शो में आर्यन को थप्पड़ जड़ दिया था. बताया जाता है कि आर्यन को एलेक्जेंड्रा के घरवालों से वो सम्मान नहीं मिल रहा था, जो वो पाना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: बचपन में ऐसे दिखते थे ये 10 सितारे, नंबर 6 और 8 वाली तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे So Cute !
Link Copied
