- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
5 बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स और नेल...
Home » 5 बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स औ...
5 बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स और नेल केयर टिप्स (5 Best Nail Art Designs And Nail Care Tips)

5 बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स (Best Nail Art Designs) और नेल केयर टिप्स (Nail Care Tips) आपके नाखूनों को बनाएंगे आकर्षक और इससे आपके हाथ नज़र आएंगे खूबसूरत. इस फेस्टिव सीज़न में आप भी नेल आर्ट और नेल केयर के 5 आसान टिप्स (Easy Tips) ज़रूर ट्राई करें और हाथों को बनाएं और भी आकर्षक और भी खूबसूरत.
नेल आर्ट और नेल केयर के 5 आसान टिप्स
1) नाखूनों के ऊपरी भाग को गोल आकार दें ताकि ये जल्दी टूटे नहीं. फिर टूथब्रश या तेलब्रश से अच्छी तरह साफ़ करें.
2) क्यूटिकल पुशर से नाखूनों के चारों ओर की मृत त्वचा को धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकाते रहें. ऐसा करने से मृत त्वचा हट जाएगी और नाखून बड़े दिखाई देने लगेंगे.
3) नाखूनों को गरम पानी में अच्छी तरह साफ़ करके सूखा लें. फिर नेलपॉलिश का पहला कोट लगाएं और इसके सूखने पर दूसरा कोट लगाएं.
सॉफ्ट हाथों के लिए बनाना स्क्रब: देखें वीडियो
4) नाखूनों को स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और सी को शामिल करना ज़रूरी है.
5) हफ़्ते में एक बार सरसों या नारियल के तेल से हाथ व पैर के नाखूनों की मालिश करें. नाखूनों को खुरचे नहीं वरना वो जल्दी टूट सकते हैं.