Close

बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Effective Home Remedies To Control Hair Fall)

बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय (Easy Home Remedies) अपनाकर आप भी रोक (Stop) सकती हैं बालों का झड़ना. दरअसल, बाल झड़ना एक आम समस्या (Common Problem) है, लेकिन जब बालों का झड़ना रुके ही नहीं, तो परेशानी बढ़ जाती है. जब बाल झड़ना न रुके, तो बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय ट्राई करें. बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके बालों का झड़ना रोक सकते हैं. Home Remedies To Control Hair Fall  ये हैं बाल झड़ने के कारण: बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे रूसी, पॉल्यूशन, नींद की कमी, लंबी बीमारी, गलत खानपान और लाइफ स्टाइल आदि, इसलिए सबसे पहले बाल झड़ने के कारण का पता लगाएं. साथ ही बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय ट्राई करें. ऐसा करके आप आसानी से बालों का झड़ना रोक सकती हैं.
बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/sV0Gg5GF6Zc   बालों का झड़ना रोकने के अन्य 5 घरेलू उपाय: 1) रात को आंवले का चूर्ण भिगो देें. सुबह उन्हें मसलकर पानी निथार लें. इस पानी में एक-दो कागज़ी नींबू निचोड़ लेें. अब जिस तरह शैंपू करते हैं वैसे ही इस पानी से बालों को भिगोकर मसाज करें. 2) नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित एक माह तक डालें. भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करें. इससे बालों के झड़नें में अवश्य ही लाभ होगा. 3) उड़द की दाल को उबालकर उसे सिर पर रगड़-रगड़ कर लगाएं, कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा. 4) नींबू के रस में बड़ (बरगद) की जटा पीसकर उससे बाल धोएं और फिर नारियल का तेल लगाएं, इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. 5) एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भांगरे का पंचाग (फूल, फल, पत्ती, तना, जड़) को बारीक पीसकर पानी के साथ सेवन करें.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 Best Bridal Hairstyles Step By Step)

Share this article