Close

5 होममेड हेयर पैक हर तरह बालों के लिए हैं बेस्ट (5 Homemade Hair Packs For All Hair Types)

5 होममेड हेयर पैक (Homemade Hair Pack) हर तरह बालों के लिए हैं बेस्ट और आपके बाल चाहे ऑयली हों, ड्राई हों या नॉर्मल आप सभी के लिए ये होममेड हेयर पैक बहुत उपयोगी हैं. आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में बालों की देखभाल के लिए नियमित रूप से पार्लर जाने का समय नहीं रहता. उस पर सूरज की तेज़ रोशनी, प्रदूषण, धूल आदि के कारण बाल ख़राब और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में 5 घरेलू हेयर पैक आपके बालों को मिनटों में ख़ूबसूरत और चमकदार बना सकते हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ बाल ही सुंदर नज़र आते हैं इसलिए अपने बालों को स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए ट्राई करें 5 होममेड हेयर पैक, जो हर तरह बालों के लिए हैं बेस्ट. Homemade Hair Packs ये 5 होममेड हेयर पैक हर तरह बालों के लिए हैं बेस्ट: 1) रूखे बालों के लिए होममेड हेयर पैक  2 अंडे, 2 मसले हुए केले, 2-2 टीस्पून आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर, 2 टेबलस्पून मेथी पाउडर, 1 चुटकी कालीमिर्च पाउडर को मिक्सर में ब्लेंड करके सिर की त्वचा से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगाएं. 45 मिनट तक इस हेयर पैक को बालों पर लगा रहने दें, फिर शैंपू कर लें. ये हेयर पैक बालों का पोषण कर उन्हें मुलायम बनाता है. यदि आपके बाल रूखे हैं, तो ये होममेड हेयर पैक आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है. 2) ऑयली बालों के लिए होममेड हेयर पैक  1 कप मेहंदी, 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर, 1 टेबलस्पून आंवला, नीम पाउडर, संतरा पाउडर, मेथी पाउडर, हरड़ पाउडर, बहेड़ा पाउडर सभी 1-1 टेबलस्पून, 1 नींबू का रस, 1 कप मलाई निकले दूध का दही को अच्छी तरह मिला लें. आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पूरे बालों में जड़ों तक लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें. ऐसा करने से ऑयली बाल सॉफ्ट व सिल्की नज़र आते हैं. यदि आपके बाल बहुत ऑयली हैं, तो आप ये होममेड हेयर पैक ज़रूर ट्राई करें, इससे आपके ऑयली बाल ख़ूबसूरती से लहराने लगेंगे. 3) बेजान बालों के लिए होममेड हेयर पैक एक बर्तन में 2 अंडे, 1 कप ताज़ा दही, 1 टेबलस्पून बादाम का तेल, 1 टेबलस्पून जैतून का तेल, 1 टीस्पून एरंडी का तेल, 1 कप मेहंदी पाउडर और 1 टेबलस्पून शिकाकाई पाउडर को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. गाढ़ा या पतला करने के लिए ज़रूरत के अनुसार दही या मेहंदी पाउडर मिला सकती हैं. तैयार हेयर पैक को 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें. इसके बाद शैंपू से बाल धो लें. बेजान बालों में जान आ जाएगी.
5 घरेलू नुस्खे रोकते हैं बालों का झड़ना, देखें वीडियो:
https://youtu.be/sV0Gg5GF6Zc 4) बालों की चमक बढ़ाने के लिए होममेड हेयर पैक अगर आपके बालों की चमक फीकी पड़ गई है, तो बालों की चमक बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये होममेड हेयर पैक- मेहंदी पाउडर, आंवले का चूर्ण और नींबू का रस मिलाएं. इस पैक को बालों में 45 मिनट तक रहने दें. फिर बाल धो लें. ये होममेड हेयर पैक लगाने से आपके बालों में तुरंत नई चमक आ जाएगी. 5) बालों को हेल्दी बनाने के लिए होममेड हेयर पैक अगर आपको लगता है कि आपके बाल हेल्दी नहीं नज़र आते, तो आप ये होममेड हेयर पैक ट्राई करें, इससे आपके बाल सेहत से लहराने लगेंगे. इसके लिए 10 ग्राम मेहंदी, 5 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम आंवला, 5 ग्राम ब्राह्मी, 2 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, 2 ग्राम कॉफी पाउडर, आधा आंबा हल्दी, 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर, अंडा इन सभी को दही में मिलाएं.फिर इस होममेड हेयर पैक को बालों में अच्छी तरह लगाएं. दो घंटे बाद बाल धोकर शैंपू कर लें. ऐसा करने से बाल हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 Best Bridal Hairstyles Step By Step)
 

Share this article