Close

बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े (5 Simple Hair Care Tips For Damaged Hair)

बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े अपनाकर आप भी पा सकती हैं काले-घने-लंबे बाल. अगर आपके बाल ठीक से नहीं बढ़ते हैं, लगातार झड़ते रहते हैं या बाल दोमुंहे हो गए हों, तो बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आएंगे. Hair Care Tips बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े: 1) नींबू के रस में आंवले का चूर्ण मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं. 2) एक भाग शहद में दो भाग नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में रोज़ मलें और मलने के आधे घंटे बाद धो डालें. इस प्रयोग को नियमित करने से बाल संबंधी आपकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी और बाल लंबे, घने और काले बन जाएंगे. 3) आम की गुठली के साथ आंवले पीसकर रात को सोते समय सिर पर लेप करें और सुबह उसे धो डालें. इससे बाल लंबे, काले और मुलायम होते हैं. 4) बादाम तेल को 40 सेकंड तक गरम करें. फिर बालों में अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं. आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें. ऐसा करने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं और हेल्दी बनते हैं. 5) आधा कप शहद, 1-2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 1-2 टेबलस्पून अंडे की सफ़ेदी को मिलाकर बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे बाल लंबे और घने बनते हैं.
काले-घने-लंबे बालों के आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OtmO4M7yRrI

Share this article