- नेल पॉलिश को कभी भी हिलाए नहीं, इससे नेल पॉलिश में बब्लस पड़ जाते हैं. इसके बजाय बॉटल को दोनों हाथों के बीच रोल करें.
- अगर आप हल्का या डल शेड लगाकर रही हैं तो कलर उभारने के लिए व्हाइट बेस कोट का इस्तेमाल करें.
- नेल पॉलिश रौशनीदार कमरे में ही अप्लाई करें.
- बाएं हाथ से लगाते समय ब्रश को नाखूनों पर घूमाने के बजाय उंगलियों को ज़्यादा मूव करें.
- नेल पॉलिश को अंधेरे व ठंडे स्थान पर स्टोर करें. नेल पॉलिश को लाइट व हीट के संपर्क में रखने से उसका कलर व थिकनेस कम हो सकता है.
- नेल पॉलिश को फैलने से बचाने के लिए अप्लाई करने से पहले अपने नाखूनों के पास के स्किन के चारों तरफ पेट्रोलियम जैली लगाएं. इससे आपकी स्किन और नेल पेंट के बीच एक बैरियर बन जाएगा और ये फैलेगा नहीं. नेल पॉलिश लगाने के बाद इसे कॉटन से पोंछ लें. ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए[amazon_link asins='B00791DYTC,B00DRE0TUC,B00TX065YI,B00F94O0AS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='651edca5-c074-11e7-8461-a57a7bb7c100']
Link Copied