- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
5 स्टेप्स, ब्यूटीशियन की तरह नेल...
Home » 5 स्टेप्स, ब्यूटीशियन की तर...
5 स्टेप्स, ब्यूटीशियन की तरह नेल पॉलिश लगाने के (5 Steps To Apply Nail Polish Like Professional)

एेसे तो सुनने में लगता है कि नेल पेंट लगाना कोई मुश्कि़ल काम नहीं है, लेकिन यह उतना भी आसान नहीं होता, ख़ासतौर ने जब बाएं हाथ से दाएं हाथ में नेल पेंट अप्लाई करना पड़े, लेकिन आप थोड़े धैर्य व कुछ यूज़फुल टिप्स की मदद से नेल पॉलिश लगाने में महारत हासिल कर सकती हैं.
आपको चाहिए
बेस कोट
नेल पॉलिश
नेल पॉलिश रिमूवर (नॉन एसिटॉन)
कॉटन बॉल्स
ओल्ड मेकअप ब्रश या ईयर बड
टॉप कोट
स्टेप 1. नाख़ूनों को साफ़ करें
पुराना नेल पेंट निकालने के लिए नॉन एसिटोन रिमूवर का इस्तेमाल करें. एसिटोन से नाख़ून बहुत रूखे हो जाते हैं. उसके बाद नाख़ूनों को फाइलर से शेप करें. अप्लाई करने से पहले नेल पेंट की बॉटल हथेलियों के बीच रखकर रोल करते हुए हिलाएं.
स्टेप 2. बेस कोट लगाएं
बेस कोट लगाना बहुत ज़रूरी है, इससे नेल पॉलिश ज़्यादा दिनों तक टिकती है. बेस कोट के लिए ट्रान्सपेरेंट या व्हाइट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें. नाख़ूनों पर बेस कोट का 2-3 स्ट्रोक मारें और उसे सूखने दें.
स्टेप 3. नेल पॉलिश अप्लाई करें
ब्रश को नेल पेंट के बॉटल में डुबोकर उतना ही पेंट निकालें, जितने में पतला कोट लग सके. यानि सबसे पहले पतला कोट अप्लाई करें और उसे सूखने दें. फिर नेल पॉलिश की दूसरा कोट अप्लाई करें. इसके लिए नाख़ूनों के बीचों बीच स्ट्रेट लाइन लगाएं और फिर दोनों तरफ फिल करें. इसके बाद दो-तीन लाइट स्ट्रोक देकर फाइनल टच दें. अगर आपको गाढ़ा शेड चाहिए तो तीसरा कोट अप्लाई करें. नहीं तो दो कोट्स काफ़ी हैं.
स्टेप 4. फैले हुए नेलपॉलिश को साफ़ करें
अगर नेलपेंट अप्लाई करते समय नाख़ून से आस-पास यानि क्यूटिकल्स पर लग गई हो तो उसे पुराने मेकअप ब्रश या इयर बड से साफ़ करें. इसके लिए ब्रश को नेलपॉलिश रिमूवर में डुबोकर धीरे-धीरे सावधानी से नाख़ून के आस-पास लगे नेलपेंट को क्लीन कर दें.
ये भी पढ़ेंः 17 बेस्ट आइडियाज़ नेल आर्ट के: अब नेल्स को सजाइए नए अंदाज़ में
स्टेप 5. टॉप कोट अप्लाई करें
उसके बाद टॉप कोट अप्लाई करें. इसके लिए नाख़ूनों पर ट्रांस्पेरेंट नेल पेंट के दो-तीन स्ट्रोक्स लगाएं. टॉप कोट के पूरी तरह सूखने का इंतज़ार करें. टॉप कोट लगाने से नेल पेंट ज़्यादा समय तक टिकता है. अगर आप नेल पॉलिश को जल्दी सूखना चाहती हैं तो नाख़ूनों को ठंडे पानी से डुबो दें. उसके बाद उन्हें सुखाकर बेबी ऑयल अप्लाई करें.
टिप्स
- नेल पॉलिश को कभी भी हिलाए नहीं, इससे नेल पॉलिश में बब्लस पड़ जाते हैं. इसके बजाय बॉटल को दोनों हाथों के बीच रोल करें.
- अगर आप हल्का या डल शेड लगाकर रही हैं तो कलर उभारने के लिए व्हाइट बेस कोट का इस्तेमाल करें.
- नेल पॉलिश रौशनीदार कमरे में ही अप्लाई करें.
- बाएं हाथ से लगाते समय ब्रश को नाखूनों पर घूमाने के बजाय उंगलियों को ज़्यादा मूव करें.
- नेल पॉलिश को अंधेरे व ठंडे स्थान पर स्टोर करें. नेल पॉलिश को लाइट व हीट के संपर्क में रखने से उसका कलर व थिकनेस कम हो सकता है.
- नेल पॉलिश को फैलने से बचाने के लिए अप्लाई करने से पहले अपने नाखूनों के पास के स्किन के चारों तरफ पेट्रोलियम जैली लगाएं. इससे आपकी स्किन और नेल पेंट के बीच एक बैरियर बन जाएगा और ये फैलेगा नहीं. नेल पॉलिश लगाने के बाद इसे कॉटन से पोंछ लें.
ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए