Close

हरितालिका तीज के लिए 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल (5 Trendy and simple Hair styles for Haritalika Teej)

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जानेवाला व्रत हरितालिका तीज पर महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. तीज पर आपके श्रृंगार में किसी तरह की कमी न रह जाए इसलिए हम ले आए हैं ये ट्रेंडी और सिंपल हेयर स्टाइल्स, जिसे आप आसानी से बना सकती हैं और तीज के लिए पा सकती हैं परफेक्ट लुक.

क्विक बन

- बालों को बैक कॉम्बिंग करें.

- आगे के बालों को थोड़ा पफ लुक देते हुए पीछे पिन कर लें.

- पूरे बालों की पोनीटेल बनाएं.

- पोनीटेल को दो सेक्शन में डिवाइड करें.

- दोनों सेक्शन के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें.

- हेयर स्प्रे से बन को सेट कर लें.

कर्ली टेल्स

- पूरे बालों को कर्ल कर लें.

- आगे से बालों की एक लट छोड़कर आगे के बालों को बैक कॉम्बिंग करके पिनअप कर लें.

- अब एक-एक कर्ल को लेकर पोनीटेल के शेप में पिनअप करते जाएं.

- आगे की छोड़ी हुई लट भी ट्विस्ट करते हुए पोनीटेल के पास पिनअप कर लें.

फैशनिस्टा

- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.

- पीछे के बालों को टोंग कर लें.

- पोनीटेल बना लें.

- आगे के बालों को भी टोंग कर लें.

- हर टोंग किए गए सेक्शन को पीछे ले जाकर पोनीटेल पर रैप करते हुए पिनअप कर लें.

- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

टॉप स्टाइल

- बालों की हाई पोनीटेल बना लें.

- पोनीटेल के बालों से छोटा-छोटा सेक्शन लेकर फिंगर रोल बनाकर बन के शेप में पिनअप करते जाएं.

- हेयर स्प्रे से बन को सेट कर लें.

सेलिब्रिटी स्टाइल

- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.

- आगे के बालों में बैक कॉम्बिंग करते हुए हल्का-सा पफ बनाकर पिनअप करें.

- पोनीटेल बनाएं.

- पोनीटेल के बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें और सेक्शन की चोटी बना लें.

- तीनों चोटियों को रोल करते हुए बन शेप में पिनअप कर दें .

Share this article