दर्शील सफारी
फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी तो आपको याद ही होंगे. जी हां, दर्शील फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक्टर नील नितिन मुकेश के बचपन का किरदार निभाते नज़र आए थे और इसके लिए उन्हें हर दिन करीब़ 30 हज़ार रुपए बतौर फीस दी जाती थी. हर्षाली मल्होत्रा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभानेवाली नन्हीं सी एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा चाइल्ड स्टार्स में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. बताया जाता है कि सलमान की इस फिल्म के लिए उन्हें करीब़ 2 लाख रुपए बतौर फीस दी गई थी.दिया चलवाड
जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में नज़र आने वाली बाल कलाकार दिया चलवाड ने इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें हर दिन 25 हज़ार रुपए फीस के तौर पर दिए जाते थे.मिखेल गांधी
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' में सचिन के बचपन का किरदार निभाने वाले एक्टर मिखेल गांधी की फीस के बारे में तो नहीं पता है, लेकिन ख़बरों के अनुसार उनका सिलेक्शन 300 बच्चों का ऑडिशन लेने के बाद हुआ था और उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए मोटी रकम दी गई थी.हर्ष मायर
फिल्म 'आई एम कलाम' में छोटू का दमदार किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर हर्ष मायर ने करीब़ 21 दिन तक शूटिंग की थी, जिसके लिए मेहनताने के तौर पर हर्ष को एक लाख रुपए दिए गए थे.सारा अर्जुन
फिल्म 'जज्बा' में पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के साथ नज़र आ चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस सारा अर्जुन को कितनी फीस मिली थी, इसका ख़ुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ उन्होंने फिल्म के लिए मोटी रकम वसूली थी. यह भी पढ़ें: मां से मॉम तक: ये हैं बॉलीवुड की मॉडर्न मॉम
Link Copied