फेंगशुई के अनुसार कहां लगाएं विंड चाइम? (6 Places to Hang Feng Shui Wind Chimes)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
विंड चाइम (Wind Chimes) से सौभाग्य की प्राप्ति तभी होती है, जब इसे सही ढंग से सही जगह पर लगाया जाए. आइए जानते हैं कि शुभफल की प्राप्ति के लिए विंड चाइम कहां पर लगाना चाहिए.
सौभाग्य वृद्धि के लिए
सौभाग्य वृद्धि के लिए मेटल से बना 6 छड़ों वाला विंड चाइम ड्रॉइंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में लगाएं.
2. प्रसिद्धि के लिए
समाज में मान-प्रतिष्ठा पाने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में क्रिस्टल या सिरामिक से बना 2 या 9 छड़वाला विंड चाइम लगाएं.
3. शांति के लिए
घर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मेटल से बने विंड चाइम को घर के पश्चिम या
उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं. इससे निकलनेवाली ची एनर्जी (सकारात्मक ऊर्जा) से घर का वातावरण शांतिमय बना रहता है.
यह भी पढ़ें:दीपावली में विंड चाइम से लाएं घर में सौभाग्य (Wind Chime For Diwali Decoration)4. डेकोरेशन के लिए
स़ि़र्फ होम डेकोरेशन के लिए यदि विंड चाइम लगाना चाहती हैं, तो मेटल से बना विंड चाइम दरवाज़े या खिड़की के पास लगाएं. क्योंकि अन्य विंड चाइम के मुकाबले मेटल से बना विंड चाइम अधिक प्रभावशाली होता है.
5. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए
अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके उत्तरमुखी बेडरूम में मेटल का विंड चाइम लगाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे.
6. संतान प्राप्ति के लिए
यदि आप संतान प्राप्ति के लिए विंड चाइम लगाना चाहते हैं, तो घर के पश्चिम दिशा में हॉलो मेटल का विंड चाइम लगाएं. इससे सकारात्मक परिणाम मिलता है.
यह भी पढ़ें: फेंगशुई के इन लकी चार्म से दूर करें निगेटिव एनर्जी (FengShui Tips To Clear Negative Energy From Your Home)