Close

9 साल बाद ‘भाबी जी घर पर हैं’ में लौटेंगी ओरिजिनल अंगूरी भाभी, शो में शुभांगी अत्रे को रिप्लेस करेंगी शिल्पा शिंदे, सारे गिले शिकवे भूलकर मेकर से किया पैचअप (Shilpa Shinde, the original Angoori Bhabhi from Bhabi Ji Ghar Par Hai, is set to make comeback, Will Replace Shubhangi Atre)

पॉपुलर सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं...’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो का कंटेंट ही नहीं, बल्कि हर किरदार दर्शकों के दिलों में बस चुका है. और अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है. ओरिजिनल अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की शो में वापसी हो रही है. वो शो में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को रिप्लेस करेंगी. ये न्यूज़ सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

Shilpa Shinde

‘भाबीजी घर पर हैं...’ में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने 2016 में शो के मेकर्स से हुए विवाद के चलते शो से अलग हो गई थीं, लेकिन अब मेकर्स के साथ उनका पैच अप हो गया है. और वो जल्दी ही शो में वापसी (Angoori Bhabhi Shilpa Shinde To Return) करेंगी. फिलहाल अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. लेकिन शिल्पा शिंदे के कमबैक के बाद उनकी शो से छुट्टी हो जाएगी.

Shubhangi Atre

खबरों के अनुसार एक दशक तक सक्सेसफुली चलने के बाद मेकर्स को शो को रिवाइव करने के ज़रूरत महसूस हो रही है. वो शो में नए एलिमेंट और नए कैरेक्टर ऐड करना चाहते हैं, ताकि शो में फ्रेशनेस आए. फिलहाल शिल्पा को शो में वापस लाने की बातचीत चल रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुराने गिले शिकवे भुलाकर शिल्पा अंगूरी भाभी के किरदार में दोबारा नज़र आएंगी. 

Shilpa Shinde

‘भाबीजी घर पर हैं...’ के नए लुक को ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ टाइटल दिया जाएगा. इसके लिए नया सेट भी बन रहा है और दिसंबर तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसके स्टोरी लाइन में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है.

Shilpa Shinde

बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं...’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा शिंदे को घर घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन मेकर्स से उनकी खटपट हो गई थी, जिसके बाद 2016 में उन्होंने शो छोड़ दिया था. उनके बाद शुभांगी अत्रे ये किरदार निभा रही हैं और उन्हें भी लोग उतना ही पसंद करते हैं. लेकिन अब 9 साल बाद शुभांगी का शो से पत्ता साफ होनेवाला है और शिल्पा शिंदे की एंट्री होने जा रही है.

Share this article