बीते कल, 27 अक्टूबर, सोमवार को दिवंगत एक्टर सतीश शाह के परिवार की तरफ से प्रेयर मीट रखी गई थीं, जिसमें इंडस्ट्री का हर छोटा-बड़ा कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने के पहुंचा था. दुख की इस घड़ी में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम ने शो का आइकॉनिक टाइटल ट्रैक गाकर अपने फेवरेट एक्टर सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

बीते कल, सोमवार को एक्टर सतीश शाह की प्रेयर मीट थी. प्रेयर मीट में 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की टीम ने दिवंगत एक्टर सतीश शाह को एक बार फिर से इमोशनल ट्रिब्यूट दिया. सतीश शाह को याद करते हुए साराभाई की टीम में उनके सम्मान में शो का आइकॉनिक टाइटल ट्रैक गाया.

दिल को भावुक कर देने वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उन लोगों को और भी भावुक कर रहा है जो साराभाई वर्सेस साराभाई की क्लासिक कॉमेडी को देखते हुए बड़े हुए हैं.

बता दें कि सतीश शाह की प्रेयर मीट बीते सोमवार को मुंबई के जुहू के जलाराम हॉल में रखी गई थी. प्रेयर मीट में दिग्गज एक्टर की लाइफ और उनकी विरासत को सेलिब्रेट किया गया. बता दें कि 25 अक्टूबर को 74 वर्षीय सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था. सतीश शाह का अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी फैमिली और करीबी दोस्तों ने प्रेयर मीट रखी थी.

एक्टर की प्रेयर मीट में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जानीमानी पर्सनैलिटीज शामिल हुईं. जिनमें डेविड धवन, शत्रुघ्न सिन्हा, जॉनी लीवर और उनकी फैमिली, परेश गणत्रा, देवेन भोजानी, सुमित राघवन और उनकी फैमिली, राजेश कुमार, दिव्या दत्ता, नीतीश भारद्वाज, सुप्रिया पिलगांवकर, पूनम डिल्लन सहित अनेक सेलेब्स ने सतीश शाह को याद किया.

प्रेयर मीट में साराभाई की टीम ने शो का आइकॉनिक टाइटल ट्रैक गाया. इससे पहले भी टीम ने चिता के पास इकट्ठा होकर इस शो के आइकॉनिक टाइटल ट्रैक को गाया था. इस शो को डायरेक्ट करने वाले देवेन भोजानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में शो के आइकॉनिक टाइटल ट्रैक को गाने की वजह बताते हुए लिखा, "पागलपन, अंधेरा, अजीब कुछ भी लग सकता है, लेकिन हम हमेशा इसे गाते हैं. जब हम एकसाथ होते हैं और आज कोई अपवाद नहीं था. ऐसा लगा जैसे INDU खुद जोर देकर हमारे साथ जुड़ गए हों #RIP #SatishShah ji, मैं धन्य हूं कि मैंने आपको #SarabhaiVsSarabhai में डायरेक्ट किया. आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे.
