मेकअप की बात करें तो रानू का जो पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें वो पीच कलर का लहंगा पहने हुए थीं और उन्होंने चेहरे पर ढेर सारा फाउंडेशन लगाया हुआ था. जैसे ही ये पिक्चर इंटरनेट पर आई, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके लुक का चीर-फाड़ किया, पर अब ट्विटर पर रानू मंडल के फैन्स का एक सेक्शन उनके बचाव में खड़ा हुआ है और उन लोगों के प्रति नाजरगी व्यक्त करते हुए कह रहा है कि वे इस तरह एक ऐसे व्यक्ति को ट्रोल कर रहे हैं. जो सोशल मीडिया हैंडल करना नहीं जानती और उनके प्रहारों का जवाब नहीं दे सकती. एक यूजर ने रानू मंडल का पक्ष लेते हुए कहा कि हर कोई रानू मंडल का मजाक उड़ा रहा है, लेकिन एक बाद याद रखें कि कोई अपना लुक नहीं बदल सकता, लेकिन किसी को जज करते समय शब्दों का प्रयोग करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. इस तरह लोगों द्वारा हमेशा स्कैन किया जाना रानू मंडल जैसे व्यक्ति के लिए आसान नहीं है.
एक यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल अनएथिकल है. हमें उनके पास्ट के बारे में कुछ पता नहीं है और हमें यह भी नहीं पता कि वे किन परिस्थितियों से गुजरी है. उनके मीम्स बनाना कितना सही है, ऐसे में जब उनको यह भी नहीं पता कि सोशल मीडिया हैंडल कैसे किया जाता. वे वहीं कर रही हैं, जो उन्हें करने के लिए के लिए कहा जा रहा है. उनके मेकअप आर्टिस्ट ने गलती की है. कृपया एक समझदार इंसान की तरह किसी की इज्जत कीजिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको वो पसंद नहीं है तो उन्हें इग्नोर कर दीजिए. मुझे लगता है कि लोगों को किसी के लिए ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट करने की बजाय अपनी लाइफ के बारे में सोचना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि लोग रानू मंडल की मेकअप के बारे में ट्वीट कर रहे हैं. लगता है कि बेरोजगारी बढ़ गई है, इसलिए लोगों के पास बहुत समय है. आपको बता दें कि किसी फैशन शो में रैम्प वॉक के दौरान रानू मंडल ने मेकअप किया था, जिसके बाद से वे चर्चा में हैं
https://www.instagram.com/p/B49XAHeFOVn/
इसके पहले भी रानू मंडल भी ट्रोल हो चुकी हैं. एक वीडियो में रानू मंडल उनके साथ सेल्फी लेने आई एक फैन के साथ गुस्से में बात करती हुई नजर आई थीं, क्योंकि उस फैन ने उन्हें गलती से छू दिया था, जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, फैन्स ने रानू मंडल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः क्या बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं सलमान खान? (Salman Khan’s Advice For Fitness Lovers)
Link Copied
