दीपिका पादुकोण
रेड कार्पेट लुक्स से लेकर एयरपोर्ट लुक्स तक...दीपिका का हर लुक बेहद क्लासी होता है. दीपिका पादुकोण की फेशियल फीचर्स बेहद स्ट्राकिंग हैं. वे मेकअप के माध्यम से अपने किसी एक फीचर को हाइलाइट करती हैं. दीपिका ब्राइट लिप कलर्स और बोल्ड आइशैडो की मदद से आइज़ या लिप्स में से किसी एक फीचर को हाइलाइट करना पसंद करती हैं. ब्लैक आइलाइनर के साथ डार्क लिप्स दीपिका का फेवरेट लुक है. बोल्ड लिप्स के अलावा न्यूड लिप्स भी दीपिका को बेहद पसंद है. ड्रामैटिक आई मेकअप के साथ वे लिप मेकअप न्यूड या न्यूट्रल रखती हैं. देखिए दीपिका के कुछ बेहतरीन मेकअप लुक्स....
करीना कपूर खान
पिछले कई सालों से हम सभी के दिलों पर राज करनेवाली बॉलीवुड की क्वीन यानी करीना कपूर खान हमें ब्यूटी गोल्स दे रही हैं. चाहे वो बोल्ड लिप कलर हो या रेड कार्पेट लुक्स के लिए ग्लैमरस स्मोकी आइज़-करीना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. बेबो अपनी नैचुरल फ्लॉलेस स्किन का हाइलाइट करने के लिए नो मेकअप या न्यूड मेकअप को प्राथमिकता देती हैं. करीना के ज़्यादातर रेड कार्पेट लुक्स को देखकर साफ समझ में आता है कि आइमेकअप से साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और होठों को न्यूड रखते हुए अपने शार्प चीकबोन्स को हाईलाइट करती हैं.
Link Copied
