सोशल मीडिया पर नजर डालें तो यूजर्स अरहान के शो में दोबारा आने से खुश नहीं है. यह यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'अरहान खान के लिए नहीं... फिर से नहीं देखना उसे घर में... कितना उबाऊ इंसान है... सस्ता अर्जुन रामपाल है वो. एक ने लिखा कि क्या आप इंडस्ट्री से किसी और को नहीं ला सकते. अरहान सस्ता अर्जुन रामपाल है. एक यूजर ने लिखा कि प्लीज अरहान खान को वापस मत लाइए, हम नहीं चाहते कि वो रश्मि देसाई को फिर से बेवकूफ बनाए. एक यूजर ने लिखा कि 'क्या है यार, मैं नहीं चाहती अरहान खान प्रपोज करे. वो रश्मि देसाई के लिए नहीं बना है. रश्मि को उसके बारे में जानना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरहान खान लूजर है. बेकार का वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट, कितनी बार बिग बॉस उसे वापस लाएंगे, इसका मतलब समझ नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि हमें अरहान नहीं चाहिए. उसे मत भेजिए. रश्मि स्ट्रॉन्ग हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा कोई भी अरहान और रश्मि की भूला देने लायक लवस्टोरी देखने में दिलचस्पी नहीं रखता.
ये भी पढ़ेंः रिफ्रेशिंग सारा अली खान का यलो लव! (Sara Ali Khan Proves That Yellow Is The Coolest Colour)
Link Copied
