#karwachauth2020 करवा चौथ के लिए स्टाइल गाइड (#karwachauth2020 Style Guide For Karwa Chauth)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्यार के इज़हार से लेकर दुल्हन के श्रृंगार (Style Guide For Karwa Chauth) तक लाल रंग की अपनी अलग अहमियत है. प्यार और ख़ूबसूरती के प्रतीक लाल रंग को करवा चौथ के दिन किस अंदाज़ में पहनें? आइए, हम आपको बताते हैं.एक्सपर्ट एडवाइज़
फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसार, करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर महिलाएं ख़ासकर रेड कलर पहनना पसंद करती हैं. आप भी रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं. इसके लिए-
* करवा चौथ के दिन ज़्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. स्लिम और स्टाइलिश नज़र आने के लिए जॉर्जेट या शिफॉन की रेड कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस या हॉल्टर नेक वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनें.
* साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, तो रेड कलर का ट्रेंडी लहंगा-चोली, अनारकली ड्रेस या ट्रेडिशनल गाउन पहन सकती हैं.
* सॉफ्ट लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी, सीक्वेंस जैसे हैवी वर्क की बजाय रफल्स, लेयरिंग, लेस आदि को प्राथमिकता दें.
स्मार्ट आइडियाज़
* रेड कलर का चुनाव करते समय अपने स्किन टोन का ध्यान ज़रूर रखें, जैसे- आपका रंग यदि ज़्यादा गहरा है, तो आप सुर्ख लाल रंग पहनने से बचें और न ही रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं. रेड की बजाय आप मरून शेड ट्राई कीजिए.
फ़ायदे लाल रंग के
लाल रंग उत्प्रेरक, उत्तेजक और जोशीला माना जाता है. ये आपमें एक नई ऊर्जा और उत्साह पैदा करता है, इसलिए करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर लाल रंग पहनकर अपने प्यार को और रोमांचक बनाइए.