बॉलीवुड के 10 गाने बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक (10 Bollywood Songs To Make This Monsoon Even More Romantic)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड और बरसात का गहरा कनेक्शन है. चाहे रोमांस हो, ख़ुशी का मौक़ा या दर्द भरे लम्हे, बरसती बूंदों ने बॉलीवुड को ऐसे कई यादगार गीत और सीन्स दिए हैं, जिन्हें यदि बरसात के बिना शूट किया जाता, तो शायद उनकी ख़ूबसूरती उतनी न निखर पाती. बॉलीवुड के ये 10 गाने बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक, ये गाने सुने बिना आपका मॉनसून अधूरा रह जाएगा.