Close

बॉलीवुड के 10 गाने बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक (10 Bollywood Songs To Make This Monsoon Even More Romantic)

बॉलीवुड और बरसात का गहरा कनेक्शन है. चाहे रोमांस हो, ख़ुशी का मौक़ा या दर्द भरे लम्हे, बरसती बूंदों ने बॉलीवुड को ऐसे कई यादगार गीत और सीन्स दिए हैं, जिन्हें यदि बरसात के बिना शूट किया जाता, तो शायद उनकी ख़ूबसूरती उतनी न निखर पाती. बॉलीवुड के ये 10 गाने बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक, ये गाने सुने बिना आपका मॉनसून अधूरा रह जाएगा.

Romantic Bollywood Songs

1) आज रपट जाएं - फिल्म नमक हलाल

https://youtu.be/oeQGqEQq9qw

2) रिमझिम गिरे सावन - फिल्म मंज़िल

https://youtu.be/IRPCMEJpQaw

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 90 के दशक के 10 रोमांटिक गाने, आपको इनमें से कौन-सा गाना पसंद है? (10 Romantic Bollywood Songs Of 90’s)

3) भीगी-भीगी रातों में - फिल्म अजनबी

https://youtu.be/7IsvJVlFyGI

4) एक लड़की भीगी भागी सी - फिल्म चलती का नाम गाड़ी

https://youtu.be/mxYNdy-0CEs

5) प्यार हुआ इकरार हुआ - फिल्म श्री 420

https://youtu.be/XecGV_HmdPk

यह भी पढ़ें: ख़ूबसूरत आंखों पर बने बॉलीवुड के 10 रोमांटिक गाने (10 Bollywood Romantic Songs Based On Beautiful Eyes)

6) टिप-टिप बरसा पानी - फिल्म मोहरा

https://youtu.be/-wHY2XMuxPM

7) बरसो रे मेघा - फिल्म गुरु

https://youtu.be/ZCkM1wDc880

8) रिमझिम-रिमझिम - फिल्म 1942 ए लव स्टोरी

https://youtu.be/i4BRuzpNUFQ

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

9) ताल से ताल मिला - फिल्म ताल

https://youtu.be/TEqpxQ_tB5I

10) जो हाल दिल का - फिल्म सरफरोश

https://youtu.be/Y9OnEE7FAcc

Share this article