अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो गया है. रजनीकांत और अक्षय कुमार ने अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर ये पोस्टर शेयर भी किया है.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है, ''बस 4 दिन बाक़ी है. 20 नवंबर को '2.0' का फर्स्ट लुक शाम पांच बजे एक्सपिरिएंस करें. क्या आप तैयार हैं?''.
https://www.instagram.com/p/BM3wCz7Awl3/?taken-by=akshaykumar
फिल्म 2.0 का मुंबई में रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल करने वाले हैं, जिसकी झलक पहले ही रिलीज़ हो चुकी है. इसका निर्देशन शंकर ने किया है और म्यूज़िक दिया है ए आर रहमान ने. कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी और इस फिल्म का बजट लगभग 360 करोड़ का है.
https://twitter.com/superstarrajini/status/798865559899160577
Link Copied
