पिछले 8 सालों से दर्शकों की चहेती अक्षरा यानी हिना ख़ान ने आख़िरकार
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन हिना के फैन्स उनके शो छोड़ने से ख़ासे नाराज़ हैं. कई फैन्स ने तो ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी दे डाली है. हिना अपने फैन्स के प्यार और दुख को अच्छी तरह समझती हैं. हिना का कहना है कि वो जानती हैं कि वो अपने फैन्स के साथ
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के माध्यम से पिछले 8 सालों से जुड़ी हैं, लेकिन फैन्स का ख़ुद को ख़त्म कर देने के बारे में सोचना भी ग़लत है.
क्या हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में लौटेंगी?
हिना का कहना है कि
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में उनके किरदार के हर शेड्स दिखाए जा चुके हैं. अब तो सीरियल में अक्षरा का रोल भी ख़त्म हो चुका है इसलिए हिना शो में नहीं लौटेंगी. हिना कहती हैं कि वो अब टीवी पर कुछ अलग करना चाहती हैं, उनके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कॉमेडी या अन्य रियालिटी शोज़.