तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर! (Tamil Nadu CM Jayalalitha suffers cardiac arrest)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता (Jayalalitha) की सेहत के बारे में अपडेट करते हुए अस्पताल की तरफ़ से यही कहा गया कि दुआ करें. जयललिता को रविवार को हार्ट अटैक आया था, इसलिए अब उन्हें सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. ग़ौरतलब है कि जयललिता 22 सितंबर से ही अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें बुख़ार, डिहाइड्रेशन और कंजेशन की समस्या के बाद अस्तपताल लाया गया था.
उनके लिए लोगों ने ट्वीट्स करके दुआएं मांग रहे हैं, ताकि वे जल्द स्वस्थ हों.
https://twitter.com/sudg15/status/805630616897277952
https://twitter.com/vivekyadav0123/status/805610623971291137
https://twitter.com/vikashjeee15/status/805527263232008193