Close

दिलचस्प विवाह की रस्में (Interesting Wedding Rituals)

शादी की रस्में, सात फेरों का रिवाज़ दो अजनबी लोगों को जीवनभर के बंधन में बांधता है, लेकिन कुछ जगहों पर विवाह बंधन में बंधने के लिए दूल्हे-दुल्हन को कुछ अजीबोग़रीब रस्में और परंपराएं भी निभानी पड़ती हैं. इन दिलचस्प रस्मों के बार में जानकर आप मुस्कुराए बगैर नहीं रह पाएंगे.

विवाह दो दिलों के साथ-साथ दो परिवारों का भी मिलन होता है. इसे लेकर अलग-अलग रस्मोरिवाज़ भी होते हैं. लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं शादी से जुड़ी कुछ ऐसी अनोखी परंपराओं की, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप. इसे उनकी संस्कृति कहें या फिर बरसों से चली आ रही प्रथा, जिसे आज भी निभाया जाता है. आइए, दुनियाभर की कुछ ऐसी ही अजीबोग़रीब और दिलचस्प परंपराओं पर एक नज़र डालते हैं.

फिश कपल

भारत के मणिपुर में एक अनोखी परंपरा शादी के समय निभाई जाती है. इस रस्म में लड़के और लड़की यानी वर-वधू पक्ष की महिलाएं दूल्हा-दुल्हन के प्रतीक के रूप में पानी में फिश कपल, मछली का एक जोड़ा फेंकती हैं. यदि मछलियां साथ-साथ तैरती हैं, तो यह माना जाता है कि जोड़ों का वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

ब्याह का ‘प्याला’

राजपूती वेडिंग में एक मज़ेदार रिवाज़ है, जिसे मनवार या प्याला कहते हैं. इसमें दुल्हन का स्वागत शराब से होता है. यानी मेहमानों को अल्कोहल सर्व किया जाता है. जो लोग हार्ड ड्रिंक्स का सेवन नहीं कर सकते, तो उन्हें जूस या कोल्ड ड्रिंक्स दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether a girl loves you or not?)

दुल्हन का अपहरण

रोम में ‘ब्राइड निप्पिंग’ रस्म के तहत विवाह से पहले फ्रेंड्स व फैमिली द्वारा दुल्हन का अपहरण कर लिया जाता है. फिर दूल्हे से फिरौती की रकम वसूली जाती है. उस पर तुर्रा यह भी है कि दूल्हे अपनी दुल्हन के लिए किडनैपर्स को मुंहमांगी रकम देने से भी नहीं हिचकिचाते.

बेस्ट विशेस का रोचक अंदाज़

जर्मनी में कपल को शुभकामनाएं देने के लिए शादी के बाद मेहमान न्यूली मैरिड कपल के घर जाकर बर्तन तोड़ते हैं, ख़ासकर मिट्टी के बर्तन. मेहमानों के जाने के बाद पति-पत्नी मिलकर पूरे घर की सफ़ाई करते हैं. उनके अनुसार, ऐसा करके जोड़ों को संकट की घड़ी में मिलकर काम करने यानी दोनों को एक-दूसरे का साथ निभाने की सीख दी जाती है.

आशीर्वाद की अनोखी परंपरा

केन्या के मासाई समुदाय द्वारा वेडिंग के बाद पिता द्वारा बेटी के वेडिंग ड्रेस पर थूकने की परंपरा है. विदाई के समय निभाया जानेवाला इस रिवाज़ के तहत पिता के थूक को बेटी के लिए आशीर्वाद के रूप में माना जाता है.

दूल्हे की पिटाई का रिवाज़

साउथ कोरिया में ब्याह होने के बाद दूल्हे के फुटवेयर को उतारकर उसके पैरों को अच्छी तरह से बांध दिया जाता है. इसके बाद वर के पैरों के तलवे पर डंडे से प्रहार किया जाता है. ये रिवाज़ अजीब होने के साथ-साथ कठोर भी है.

यह भी पढ़ें: लड़के क्यों चाहने लगे हैं हाउसवाइफ? (Do Guys These Days Want A Housewife?)

बेइज़्ज़ती कर मज़बूत बनाना

स्कॉटलैंड में कपल्स के फ्रेंड्स वर-वधू पर विवाह से ठीक पहले गंदी चीज़ें फेंक कर उनकी बेइज़्ज़ती करते हैं. उनके कल्चर के अनुसार, शादी करना मुश्किलोंभरा है. जो कपल इस अपमान को बर्दाश्त कर लेता है, वो विवाह के बाद की सभी मुश्किलों का सामना करने के काबिल बन जाता है.  

किडनैपिंग वेडिंग

किर्गिस्तान देश में लड़के अपनी पसंद की लड़की का अपहरण कर उससे शादी करते हैं. पहले यह रिवाज़ लड़की की रज़ामंदी या फिर इच्छा के विरुद्ध भी होता था. लेकिन अब यह परंपरा अवैध करार कर दी गई है. हालांकि आज भी हमारे देश में बिहार के कुछ गांवों में यह परंपरा बरक़रार है, जिसे ‘पकड़ौआ विवाह’ कहते हैं. इसमें लड़कीवाले लड़के का अपहरण कर उसे मजबूर कर अपनी बेटी-बहन से उसका ज़बरन ब्याह करवाते हैं. इस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ भी बनी थी.

चैलेंजेस फेस करें

क्या आपने कभी सुना है कि वेडिंग रिसेप्शन में दूल्हा-दुल्हन को एक लकड़ी के लट्ठे को आधा काटना पड़ता हो. जी हां, ऑस्ट्रिया में यह अनोखी रस्म निभाई जाती है. विवाह के बाद आनेवाली चुनौतियों का सामना करने और टीम वर्क का पाठ समझाने के लिए यह परंपरा निभाई जाती है.

बाथरूम जाने की मनाही

मलेशिया व इंडोनेशिया के बोर्नियो प्रांत के टिडोंग समुदाय के लोग अजीबोग़रीब रस्म निभाते हैं. वे नवविवाहित जोड़े को विवाह के तीन दिन तक बाथरूम का उपयोग नहीं करने देते. उनका यह मानना है, जो कपल इसे अच्छी तरह से निभा लेता है, वो ताउम्र सुखी वैवाहिक जीवन बिताता है.

कुछ विचित्र रस्में ऐसी भी...

* सिंधी के सांठ परंपरा में दूल्हे के दाहिने पैर पर शू पहनाकर उसी पैर से मिट्टी का बर्तन फोड़ते हैं, फिर दूल्हे के कपड़े फाड़े जाते हैं.

* उत्तर प्रदेश के सरसौल शहर में दूल्हे का स्वागत टमाटर फेंक कर किया जाता है.  

* दूल्हे या दुल्हन के मांगलिक श्राप को दूर करने के लिए शादी से पहले पेड़ या गमले से उनका ब्याह किया जाता है.

* बिहार की एक अनोखी परंपरा में दुल्हन एक बड़ी टोकरी में अपना पैर रखते हुए ससुराल में गृह प्रवेश करती है.

* गुजरात के पोंखना रस्म में दूल्हे की सास आरती उतारने के बाद दूल्हे की नाक खींचती है.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े- सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं… कुछ ऐसी ही रही है उनकी लाइफ जर्नी भी! (Sameer Wankhede – Satya Pareshan Ho Sakta Hai, Par Paraajit Nahi… His life journey has been similar!)

Share this article