आमिर खान ने अपनी फिल्म दंगल के प्रमोशन पर कहा कि अगर फिल्म निर्माता एस. एस. राजामौली महाभारत बनाते हैं तो वह श्री कृष्ण या कर्ण की भूमिका करना चाहेंगे. आमिर ने कहा, "मैं राजामौली के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. अगर वह कभी महाभारत बनाते हैं, तो मैं कृष्ण या कर्ण की भूमिका करना पसंद करूंगा." आमिर हैदराबाद में
दंगल के तेलुगू वर्जन को प्रमोट करने पहुंचे थे. वैसे इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म
ओ माय गॉड में श्री कृष्ण का रोल निभा चुके हैं और उन्हें काफ़ी पसंद भी किया गया था. देखते हैं आमिर की ये इच्छा कब पूरी होती है.