Close

तारा सुतारिया से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच वीर पहारिय ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस बोले- प्लीज एक साथ आ जाओ (Veer Pahariya drops cryptic post amid Tara Sutaria breakup rumours, fans say -‘Please get back together)

पिछले काफी दिनों से लव बर्ड तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की ब्रेकअप की अफवाहें (BreakUp Romurs of Tara Sutaria And Veer Paharia) सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. इन अफवाहों से फैंस को काफी हैरान कर दिया था. नुपुर सेनन के रिशेप्शन में भी वीर अकेले नजर आए. और अब वीर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) शेयर किया है.

Veer Pahariya

सोशल मीडिया पर तारा और वीर के ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों के बीच वीर के एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद दोनों का ब्रेकअप कंफर्म हो गया है.

Veer Pahariya

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. बीती देर रात ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ झलकियां शेयर की हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में वीर ने लिखा है - वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है…

Veer Pahariya

इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- हम आपको तारा के साथ देखना चाहते हैं, प्लीज पैचप कर लो यार. दूसरे यूजर ने कहा - वीर और तारा साथ में बहुत अच्छे लगते थे. तीसरे यूजर ने लिखा - मैं कहना चाहूंगी कि अपनी सच्ची भावनाएं दुनिया के सामने कभी मत रखो. ऐसा करके तुम अपनी ताकत दूसरों को दे देते हो और उन्हें शक्तिहीन बना देते हो.

Veer Pahariya

असल में बात ये थी कि मुंबई में ए पी ढिल्लन का कॉन्सर्ट हुआ था. तारा सुतारिया और वीर पहारिया भी इन कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. कॉन्सर्ट के बीच तारा स्टेज पर सिंगर के पास चली गई. सिंगर द्वारा तारा को गले लगाने और किस के कुछ दिनों बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ.

Veer Pahariya

इस घटना के बाद तारा ने वीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर फैलाई जा रही नेगेटिविट बातों से इंकार कर दिया. लेकिन ब्रेकअप के बाद फैंस ये सोच रहे हैं कि क्या दोनों के ब्रेकअप की वजह एपी के कॉन्सर्ट में हुई घटना है.

Share this article