Close

फैन ने छुए अक्षय कुमार के पैर, मुंबई पोलिंग बूथ पर फैन ने मांगी मदद, बोली- पापा बहुत कर्ज में हैं (Fan touches Akshay Kumar’s feet, seeks help at Mumbai polling booth)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव ( Brihanmumbai Municipal Corporation elections) के लिए वोट डालने के लिए गए थे. तभी अचानक एक फैन ने आकर उनसे अपनी फैमिली की मदद करने की गुहार (Fan seeking financial help for her family) लगाई. अक्षय ने फैंस की रिक्वेस्ट सुनी. उनका मदद करने वाला जेस्चर देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Akshay Kumar

आज मुंबई में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव हैं. आम आदमी की तरह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी अपने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर गए थे. पोलिंग स्टेशन से बाहर आने के बाद वे फोटोग्राफर्स को बात कर रहे थे.

Akshay Kumar

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार लोगों से अनुरोध कर रहे थे वे इस डेमोक्रेटिक प्रोसेस में अपना योगदान दें. मीडिया से बात करते हुए अक्षय कह रहे थे कि आज वो दिन है जब रिमोट कंट्रोल आपके हाथ में है. मैं मुंबईकर से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकले और वोट करें.

Akshay Kumar

मीडिया से बात करने के बाद अक्षय कुमार अपनी कार को तरफ बढ़ते हैं. तभी अचानक से एक यंग लड़की भीड़ के बीच से निकल कर आती है और एक्टर से रिक्वेस्ट करती है. उसके हाथ में एक पेपर है. और वह इस पेपर को एक्टर को दिखाती हुई कहती है- पापा बहुत कर्जे में हैं. उनको प्लीज़ बाहर निकालो. उसकी इस बात को वहां पर खड़ी पूरी पब्लिक देख रही थी.

Akshay Kumar

अक्षय भी रुक कर उस लड़की की बात को सुनते हैं. और कहते हैं कि अपना फोन नंबर उनकी टीम के मेंबर को दे दें. ये बोलते हुए अक्षय अपनी टीम के लोगों की तरह इशारा भी करते हैं. ताकि वे इस मामले का पता लग सकें कि क्या मामला क्या है. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी स्थिति को अपने कैमरे में कैद कर लिया. और एक्टर की इस दरियादिली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Akshay Kumar

एक्टर की बात सुनकर वो लड़की तुंरत झुककर अक्षय के पैर छूकर उनके पैर छूती है. तो अक्षय उसे रोककर कहते हैं कि बेटा ऐसा मत करो. एक्टर के इस इमोशनल जेस्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Share this article