Close

‘तुम्हारी हंसी के बिना घर खाली सा लग रहा है’ नूपुर की विदाई के बाद इमोशनल हुईं कृति सेनन, छोटी बहन के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट, नूपुर ने किया रिएक्ट (‘The house feels empty without your laughter’ Kriti gets emotional after Nupur’s ‘Bidai’ shares emotional post, Nupur reacts)

कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने 11 जनवरी, 2026 को उदयपुर में शादी (Nupur Sanon-Stebin Ben wedding) रचाई, जिसके बाद से कपल सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. इसके बाद कपल के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बहन की बिदाई के बाद अब कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही अपनी बहन और जीजा के लिए एक इमोशनल नोट (Kriti gets emotional for Nupur) भी लिखा है. 

कृति ने लिखा, 'मैं जो महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... अभी भी यकीन नहीं हो रहा... मेरी छोटी बहन की शादी हो गई! जब मैं 5 साल की थी तब तुम्हें पहली बार गोद में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर पकड़ने और तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक, तुम्हें अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर अपने सबसे अच्छे लाइफ पार्टनर के साथ शुरू करते हुए देखकर बहुत खुश हूं, मेरा दिल प्यार से भरा है." 

एक्ट्रेस ने स्टेबिन के लिए भी इमोशनल नोट (Kriti writes emotional post) लिखा. "@stebinben तुम 5 साल से ज्यादा समय से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुजरते साल के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत हो गया है, मैं तुमसे भी उतना ही प्यार करती हूं स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे जिंदगी भर के लिए एक भाई और एक दोस्त मिला है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.तुम दोनों को शादी करते और कसमें खाते देखना मेरी जिंदगी का सबसे इमोशनल और खूबसूरत पल था! कितनी प्यारी यादें। तुम दोनों को शुभकामनाएं. वह मेरी जान है और मुझे पता है कि वह तुम्हारी भी है... जिंदगी भर के लिए! मैं सच में उसे कभी दूर नहीं कर रही हूं तो सेनन परिवार में तुम्हारा स्वागत है." 

कृति ने आगे लिखा, "नूपुर, मुझे पता है कि तुम 20 मिनट की दूरी पर रहोगी और घर आती रहोगी, लेकिन तुम्हारे बिना घर सच में खाली लग रहा है, मुझे खुशी है कि अब तुम 2 घरों में खुशियां बांटोगी. तुम दोनों को बहुत सारा प्यार."

बड़ी बहन कृति का ये नोट पढ़कर नूपुर सेनन भी इमोशनल हो गईं और दिल को छू लेनेवाला कमेंट लिखा. उन्होंने लिखा, "कृति, आप मेरी पूरी दुनिया, मेरी लाइफलाइन हो. फूलों की चादर बहुत हैवी थी, लोगों ने कहा कि आप नहीं उठा पाओगी. लेकिन आपने उस मोमेंट मेरी तरफ देखा और आप जानती थीं कि अगर कोई मेरी चादर उठानेवाला था तो वो सिर्फ आप थीं. मेरी बहन, मेरा भाई, मेरी छोटी मां, आपको मेरी फूलों की चादर उठाते देखना मेरे लिए हैप्पीएस्ट मोमेंट था." नूपुर ने आगे लिखा, "मैं स्टेबिन से भी ज़्यादा प्यार आपसे करती हूं."

कृति के इस पोस्ट पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. सेलेब्स भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं एंड आशीर्वाद दे रहे हैं.

Share this article