सामग्री:
- 100 ग्राम अदरक (छीलकर पतले और लंबे स्लाइस में कटे हुए)
 - नमक स्वादानुसार
 - 2 नींबू का रस
 - 4 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
 
विधिः
- अदरक को छीलकर धो लें.
 - साफ़ कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर पतले और लंबे स्लाइस में काट लें.
 - इन स्लाइसेस को कांच के जार में भरे.
 - नमक डालकर ज़ार को हिलाएं, ताकि नमक मिक्स जाए.
 - 15-20 मिनट के लिए जार को अलग रख दें.
 - जब अदरक पानी छोड़ दे, तो उसमें कटी हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
 - जार को सील करके 1 घंटे के लिए अलग रख दें.
 - अचार खाने के लिए तैयार है.
 - अचार को फ्रिज रखें.
 
            Link Copied
            
        
	