Close

चटपटा स्वाद: चटक-पटक चिली (Chatpata Swad: Chatak-Patak Chilli)

अचार के बिना खाने का मज़ा नहीं आता है, अगर आप भी टैंगी और सॉर फ्लेवर वाले अचार का टेस्ट लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें चटक-पटक चिली. एक बार बनाकर रख दें साल भर तक आसानी से चलता है.   Chatak-Patak Chilli सामग्री:
  • 200 ग्राम ताज़ी हरी मिर्ची
  • 6-8 लाल मिर्ची
  • आधा कप विनेगर
  • 2 टीस्पून नमक
  • 3/4 कप अदरक और लहसुन(कटे हुए)
  • 2 टेबलस्पून इमली का गूदा
  • 1 टीस्पून मेथी दाना पाउडर
  • आधा कप शक्कर
  • तिल का तेल
विधि:
  • लाल और हरी मिर्ची में विनेगर और नमक को मिक्सी में क्रश कर लें.
  • तेल गर्म करें.
  • अदरक-लहसुन, मिर्ची वाला पेस्ट, इमली का गूदा, मेथी पाउडर, शक्कर और थोड़ा-सा और विनेगर मिलाएं.
  • जार में भरकर रख दें. ये आचार एक साल तक चलता है.
और भी पढ़ें: चटपटा स्वाद: आंवले का खट्टा-मीठा अचार (Chatpata Swad: Amle Ka Khatta-Meetha Achar)

Share this article