मेरी सहेली 'फैशन स्पेशल' अंक ( Meri Saheli )
फिर एक बार नया वर्ष हमें नई राहें दिखा रहा है... नई सुबह, नई रोशनी, नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है. जो ख़्वाब बीते साल अधूरे रह गए, उन अधूरे ख़्वाबों को पूरा करने के वादे व कुछ नई ख़्वाहिशों के साथ आइए नए साल का
स्वागत करें. इस नए साल में आपकी पर्सनैलिटी और ख़ूबसूरती में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसलिए 'मेरी सहेली' लेकर आई है 'फैशन स्पेशल' अंक, जिसमें नए साल में नए फैशन व मेकअप ट्रेंड की तमाम जानकारियां शामिल की हैं. तो देर किस बात की, 'मेरी सहेली' का 'फैशन स्पेशल' अंक अभी घर लाएं और फैशनेबल व स्मार्ट बन जाएं.