Photo Credit: Cooking With Siddhi[/caption]
सामग्री:
- 2 कप अमेरिकन कॉर्न के दाने
- आधा लीटर दूध
- डेढ़ टेबलस्पून शक्कर
- 2 टेबलस्पून घी, 8-10 बादाम (कटे हुए).
- कॉर्न को मिक्सर में पीस लें.
- अब पैन में दूध गरम करें.
- जब दूध उबलने लगे, तो इसमें पिसा हुआ कॉर्न डालकर मिलाएं.
- फिर शक्कर और घी डालकर धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक दूध सूख न जाए.
- थोड़े-से बादाम डालकर कुछ देर और पकाएं.
- आंच से उतारकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied
