* साक्षी तंवर को एक नई पहचान मिली 'कहानी घर घर की' सीरियल की पार्वती के किरदार से.
* 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में उनके किरदार प्रिया कपूर को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
* साक्षी तंवर ने अपना करियर एक टेलीविजन प्रोग्राम में ऐंकर के रूप में 1990 में शुरू किया.
* उनका पहला टीवी शो 'दस्तूर' था.
* साक्षी तंवर ने कई शोज़ के लिए एंकरिंग भी की है.
* हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में भी साक्षी की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है.
* साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 को अलवर, राजस्थान में हुआ.
* मेरी सहेली टीम की तरफ से साक्षी तंवर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Link Copied
