Photo Caption: Simply Recipe[/caption]
सामग्री:
- 3-4 टीस्पून ड्राई अनारदाना
 - 1 प्याज़ (कटा हुआ)
 - आधा कप हरा धनिया
 - 1/4 कप पुदीने के पत्ते
 - आधा टीस्पून जीरा
 - 2-3 हरी मिर्च
 - 1-2 बूंद नींबू का रस
 - नमक और काला नमक स्वादानुसार
 - आधा टीस्पून शक्कर
 - 3-4 टेबलस्पून पानी
 
- अनारदाना को पानी में अच्छी तरह से धो लें.
 - सारी सामग्री को मिलाकर बारीक पीस लें.
 - गरम-गरम पकौड़ों और समोसे के साथ सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	