Close

साइड डिश: अनारदाने वाली हरी चटनी (Side Dish: Anardane Wali Hari Chutney)

आज हम आपको बता रहे हैं अनारदाने वाली वाली हरी चटनी बनाने की आसान विधि. खाने में स्वादिस्ट और इंस्टेंट बनने वाली इस चटनी को आप पकौड़ों और समोसे के साथ सर्व कर सकते हैं. [caption id="attachment_200500" align="alignnone" width="700"]Anardane Wali Hari Chutney Photo Caption: Simply Recipe[/caption] सामग्री:
  • 3-4 टीस्पून ड्राई अनारदाना
  • 1 प्याज़ (कटा हुआ)
  • आधा कप हरा धनिया
  • 1/4 कप पुदीने के पत्ते
  • आधा टीस्पून जीरा
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1-2 बूंद नींबू का रस
  • नमक और काला नमक स्वादानुसार
  • आधा टीस्पून शक्कर
  • 3-4 टेबलस्पून पानी
विधिः
  • अनारदाना को पानी में अच्छी तरह से धो लें.
  • सारी सामग्री को मिलाकर बारीक पीस लें.
  • गरम-गरम पकौड़ों और समोसे के साथ सर्व करें.
और ही पढ़ें: चटपटा स्वाद: मलाबार स्टाइल डेट्स पिकल (Chatpata Swad: Malabar Style Dates Pickle)

Share this article