32 साल की उम्र में चारू खंडाल इस दुनिया को अलविदा कह गईं. शाहरुख खान की फिल्म रावन को स्पेशल इफेक्ट की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिलाने वाली चारू नहीं रहीं. उन्होंने अपने होम टाउन जयपुर में आख़िरी सांस ली.
मार्च 2012 में चारू का एक्सीडेट हो गया था. चार सालों तक वो दवाइयों के सहारे जीती रहीं. साल 2012 में नेशनल अवॉर्ड मिलने की ख़ुशी में वे अपनी बहन और एक दोस्त के साथ सेलिब्रेट करके वापस रिक्शा में लौट रही थीं. तभी तेज़ स्पीड से आती एक कार से उनके रिक्शे का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं. 90 दिनों तक चारू अस्पताल में एडमिट भी रहीं.
Link Copied
