
फेवरेट ड्रामैटिक ऐक्ट्रेस बनी प्रियंक चोपड़ा.
क्वांटिको- 2 के लिए पीसी को मिला पीपल्स चॉइस अवॉर्ड. पीसी ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके ज़ाहिर की है.
https://www.instagram.com/p/BPbwYauDUNb/?taken-by=priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा को फेवरेट ड्रामैटिक टीवी एक्ट्रेस का अवॉर्ड
क्वांटिको- 2 के किरदार सीआईए एलेक्स पैरिश के लिए दिया गया है. देखें वीडियो.
https://twitter.com/peopleschoice/status/821923347445399552
नॉमिनेशन में पीसी के साथ केरी वाशिंगटन, एलेन पॉम्पियो, वॉयोला डेविस जैसी ऐक्ट्रेसेस शामिल थी, लेकिन देसी गर्ल ने सभी को पीछे छोड़ दिया और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले
क्वांटिको के पहले सीज़न के लिए भी प्रियंका को ये अवॉर्ड मिल चुका है.
- प्रियंका सिंह