Close

‘बॉर्डर 2’ के इवेंट में बेटे अहान के स्ट्रगल को याद कर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- अहान ने काफी कुछ झेला है (Suniel Shetty gets emotional over son Ahaan Shetty’s struggles after Tadap, says- ‘Ahaan went through a lot in life’)

फ़िल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2)  को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. लोग बेसब्री से फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फ़िल्म से अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) 5 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. अहान की ये दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फ़िल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस मौके पर अहान की जर्नी के बारे में बात करते हुए पापा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इमोशनल हो गए. 

फ़िल्म की रिलीज़ से पहले कल एक इवेंट में बॉर्डर 2 का तीसरा गाना 'जाते हुए लम्हों...' रिलीज़ किया गया. इस इवेंट में सुनील शेट्टी भी बेटे अहान को सपोर्ट करने पहुंचे. 'बॉर्डर' में ये गाना सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया था, इसलिए ये गाना सुनील शेट्टी के दिल के बेहद करीब है. और 'बॉर्डर 2' में ये गाना उनके बेटे पर फिल्माया गया है. ज़ाहिर है सुनील शेट्टी के लिए ये बेहद प्राउड मोमेंट (Suniel Shetty gets emotional over Ahaan’s struggles) था. इस इवेंट में  उन्होंने बेटे के करियर पर भी बात की.

सुनील ने कहा, "पहली फिल्म के बाद अहान की लाइफ में ब्रेक आ गया. सब बोलते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है, काम तो बहुत ही मिलता है. लेकिन इसके बावजूद अहान को काफी कुछ झेलना पड़ा. उसे निराशा और अनिश्चितता से जूझते देखना मेरे लिए इमोशनली थकाऊ था. लेकिन मैं खुश हूं कि उसे बतौर दूसरी फिल्म बॉर्डर 2 मिली. उससे बढ़िया फिल्म नहीं मिल सकती और मैं प्रार्थना करता हूं कि वह फिल्म के साथ पूरा इंसाफ करें." सुनील का ये इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुनील आगे बोले, "यह अहान की दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना... बहुत ही रिस्पॉन्सिबल फिल्म है. जब अहान फिल्म कर रहे थे मैंने तभी उनसे कहा था कि अहान ये सिर्फ यूनिफॉर्म नहीं है, इसे याद रखना." ये बोलते हुए सुनील इमोशनल भी हो गए.

अहान के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2021 में फ़िल्म 'तड़प' से डेब्यू किया. इस फ़िल्म में उनके ऑपोजिट तारा सुतारिया लाड रोल में थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद अहान फिल्मों में नज़र ही नहीं आए. अब 5 साल बाद वो बॉर्डर 2 से वापसी कर रहे हैं.

Share this article