Close

Golden Globes 2026: इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रियंका चोपड़ा को काम आया ‘दादी मां का नुस्खा’ एक्ट्रेस की इस अदा ने जीता फैंस का दिल (Priyanka Chopra Grandma Tips Came In Handy On The International Platform, The Actress Won The Hearts Of Fans At The Golden Globes 2026)

ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Global Icon Priyanka Chopda) जहां भी जाती है अपनी सादगी और टैलेंट के दम पर फैंस का दिल जीत लेती है. हाल ही में इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म 'गोल्डन ग्लोब्स 2026' (International Platform Global Icon 2026) के मंच पर मौजूद प्रियंका चोपड़ा को दादी मां नुस्खा (Dadi Ma Ka Nuska) इतना काम आया कि उन्होंने फैंस का दिल ही जीत लिया.

Priyanka Chopra

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Desi Girl Priyanka Chopda) अब ग्लोबल आइकॉन (Global Icon) बन चुकी है. प्रियंका चोपड़ा की खासियत है कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म (International Platform) पर अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के साथ एक्ट्रेस अपने अंदर की देसी गर्ल को जिंदा रखती हैं. उनका यही अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है.

Priyanka Chopra

बीते दिन प्रियंका चोपड़ा अपने हसबैंड पति निक जोनस के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का हिस्सा बनीं. एक्ट्रेस इस इवेंट की प्रेजेंटर भी थीं. और उन्हें रेड कारपेट पर वॉक भी करना था. लेकिन रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले देसी गर्ल ने दादी का एक ऐसा नुस्खा अपनाया, जिसे देख फैंस हैरान रह गए. सभी के चेहरों पर मुस्कान छा गई.

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिहाइंड द सींस का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि वे गोल्डन ग्लोब 2026 के लिए तैयार हो रही हैं. नेवी ब्लू कलर के डियोर गाउन और ओपन वेवी हेयर में प्रियंका चोपड़ा स्टनिंग लग रही है. पूरी तरह से तैयार होने के बाद जब प्रियंका निक जोनस का हाथ थामे हुए जब वेन्यू पर पहुंची, तो मीडिया के लोग ने उनसे सवाल पूछने लगे.

Priyanka Chopra

इस दौरान प्रियंका की आंखों से पानी आने लगा. देसी गर्ल ने मेकअप आर्टिस्ट की हेल्प न लेकर अपने गाउन में से टिश्यू निकाला और कहा, "मेरे पास मेरा ट्रस्टेड टिश्यू है. हमारी दादियों ने हमें ये अच्छा नुस्खा सिखाया है.

Priyanka Chopra

देसी गर्ल ने हिंदी में जिस कॉन्फिडेंस के साथ फॉरेन मीडिया के सामने 'दादी मां के नुस्खे' के बारे में बताया. एक्ट्रेस का ये छोटा सा जेस्चर फैंस के दिलों को छू गया. उनके फैंस उन पर अपना प्यार लुटाने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस तरह के BTS के लिए ही तो हम जीते हैं. आप दोनों को ढेर सारा प्यार. दूसरे यूजर ने लिखा-"दादी वाली लाइन..ओह गॉड. आप कितनी ज्यादा होमी हो दीवा हो. तीसरे यूजर ने लिखा- लास्ट में बोले गए हिंदी के शब्दों से आपने कमाल ही कर दिया. अनेक लोगों ने कपल के लिए रेड कलर वाले हार्ट सेंड किए हैं.

Share this article