Close

जेनेलिया डिसूजा ने छोड़ा नॉनवेज, बेटे ने खोली आंखें, पूछा सवाल- एनिमल लवर होकर भी चिकन खाती हो? (Genelia D’Souza gave up meat, turned vegan when her son asked, ‘Despite being an animal lover, why do you eat chicken?’)

बॉलीवुड के पावर कपल जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) और रितेश देशमुख Riteish Deshmukh) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने जिस तरह अपने बच्चों को संस्कार दिए हैं, उसकी भी लोग काफी तारीफ करते हैं. अब जेनेलिया अपने हालिया पॉडकास्ट की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने नॉन वेज पूरी तरह से छोड़ (Genelia D’Souza gave up meat) दिया है और इसकी वजह उनका बेटा (Genelia D’Souza-Riteish Deshmukh's children) है. 

Genelia D’Souza

जेनेलिया को नॉन वेज खाना बेहद पसंद था. उन्हें लगता था कि वो नॉन वेज के बिना रह ही नहीं सकतीं, उन्हें नॉन वेज खाना लक्ज़री लगता था. लेकिन उनके बेटे ने एक दिन उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि उन्हें नॉन वेज छोड़ना पड़ा. 

Genelia D’Souza

जेनेलिया ने पॉडकास्ट में कहा, "मैं हमेशा से डॉग लवर रही हूं, एनिमल लवर रही हूं. लेकिन मैं गिल्टी एनिमल लवर रही हूं. एक्चुअली एक तरफ मुझे एनिमल्स बहुत पसंद हैं और दूसरी तरफ मैं नॉन वेज खाती थी. मैं बचपन से नॉन-वेज खाकर बड़ी हुई थी. मुझे लगता था कि मैं बिना नॉन-वेज खाए नहीं रह सकती. मैं हमेशा से ये खाना खाकर बड़ी हुई थी और इसे ही असली लग्जरी समझती थी, लेकिन मेरे बेटे ने मेरी आंखें खोल दीं."

Genelia D’Souza

जेनेलिया ने बताया, "एक दिन मेरे बेटे ने मुझसे कहा, आई आप ऐसा नहीं कर सकतीं. आप एनिमल्स से प्यार करती हो और चिकन भी खाती हो. उसकी इस बात से मुझे लगा कि मैं सच में गलत कर रही हूँ. इसके बाद से मैंने पूरी तरह से नॉन वेज छोड़ दिया. इतना ही नहीं, अब कोई वैन में चिकन पकड़कर ले जाता है, तो वो देख नहीं पाती. पहले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन अब यदि देख नहीं पाती हूं और अपना सिर मोड़ लेती हैं और आंखें नीचे कर लेती हैं."

Genelia D’Souza

जेनेलिया ने नॉन वेज छोड़ने के बताए. उन्होंने कहा, "पहले मुझे लगता था वेजिटेरियन फ़ूड मतलब सिर्फ मटर, पनीर और आलू होता है, लेकिन जब मैं वेजेटेरियन बनी तो मुझे पता चला कि वेजिटेरियन फ़ूड में भी काफी चॉइस है. इनफैक्ट वेजिटेरियन टर्न होने के बाद मैं ज़्यादा हेल्दी और एनर्जेटिक फील करने लगी हूं.''

Genelia D’Souza

जेनेलिया ने बताया कि रितेश भी नॉन वेज नहीं खाते. अपने इस फैसले से प्रेरित होकर कपल ने अब अपना स्टार्टअप शुरू किया है. दोनों ने इमेजिन फूड्स कंपनी के तहत प्लांट बेस्ड मीट लॉन्च किया. इन प्लांट बेस्ड मीट्स में आपको मीट का टेस्ट जरूर मिलता है, लेकिन जानवरों के साथ कोई बर्बता नहीं होती है.

Share this article