सामग्री
4 स्लाइस ब्रेड
7-8 कलियां लहसुन (कुटी हुई)
1/4 कप बटर
2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
1-1 टीस्पून मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स
नमक स्वादानुसार (ऑप्शनल)
विधि
बाउल में बटर, लहसुन, हरा धनिया, मिक्स हर्ब्स, चिली फ्लेक्स और नमक मिलाकर फेंट लें.
ब्रेड को डेढ़ इंच की स्लाइस में काट लें.
ब्रेड पर बटर-लहसुन वाला पेस्ट फैलाएं.
नॉनस्टिक तवे पर ब्रेड को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
चाहें तो अवन में ग्रिल कर लें.
यह भी पढ़ें: पावभाजी ब्रुशेट्टा (Pav Bhaji Bruschetta)