पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम रीता रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा ने अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर शो के डायरेक्टर मालव राजदा के संग दोबारा शादी रचाई. बीते शुक्रवार को प्रिया आहूजा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्म थी. इस सेलिब्रेशन में शो के अनेक एक्टर्स शामिल हुए.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'कल तल' चैनल पर रीता रिपोर्टर का किरदार निभानेवाली प्रिया आहूजा ने शो के डायरेक्टर मालव राजदा के साथ एक बार फिर सात फेरे लिए.

इस बार मौका था एक्ट्रेस प्रिया आहुजा और शो के डायरेक्टर मालव राजदा की शादी की 10वीं सालगिरह का. दिलचस्प बात है कि कपल की शादी की तस्वीरों में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था.
रीता रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहुजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग एलबम की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने बेहद खास अंदाज में किया है. इस सेलिब्रेशन में शो के कई कास्ट और क्रू मेंबर्स अपनी फैमिली के साथ कपल को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे.

अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा, "फेयरी टेल यानि परियों की कहानियां सच होती है.'

अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा, "फेयरी टेल यानि परियों की कहानियां सच होती है.'

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों पर उनके पति मालव राजदा ने भी प्यारा कमेंट किया है.

मालव ने लिखा, 'मैं हर 10 साल में तुमसे शादी करूंगा.' शादी की खूबसूरत तस्वीरों में उनका बेटा अरदास भी नज़र आ रहा है.

शादी की फोटोज़ में प्रिया और मालव दोनों ही पेस्टल शेड्स में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही शादी के आउटफिट बहुत ज्यादा प्यारे में लग रहे थे.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के अनेक कलाकार सुनयना फोजदार, पलक सिंधवानी, समय शाह, अंबिका रंजनकर, कुश शाह, मंदार चंदवाडकर, अजहर शेख, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और निधि भानुशाली गेस्ट लिस्ट में शामिल थे.

सभी शादी में खूब एन्जॉय किया और जमकर पोज़ दिए.


फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, बनारसी साड़ी-ससुराल की पहली पूजा में दिखा श्रद्धा आर्या का खूबसूरत अंदाज, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(Newly wed Shraddha Arya looks ‘damn pretty’ in Mangalsutra, sindoor and red chooda, pics go viral)