Close

शादी की 10वीं सालगिरह पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीता रिपोर्टर फेम प्रिया आहूजा ने पति मालव राजदा संग रचाई दोबारा शादी, वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए शो के सभी कलाकार, देखें तस्वीरें (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Reeta Reporter Fame Priya Ahuja Got Married With Husband Malav Rajda On Her 10th Wedding Anniversary, See Photos)

पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम रीता रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा ने अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर शो के डायरेक्टर मालव राजदा के संग दोबारा शादी रचाई. बीते शुक्रवार को प्रिया आहूजा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्म थी. इस सेलिब्रेशन में शो के अनेक एक्टर्स शामिल हुए.

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'कल तल' चैनल पर रीता रिपोर्टर का किरदार निभानेवाली प्रिया आहूजा ने शो के डायरेक्टर मालव राजदा के साथ एक बार फिर सात फेरे लिए.

Priya Ahuja and Malav Rajda

इस बार मौका था एक्ट्रेस प्रिया आहुजा और शो के डायरेक्टर मालव राजदा की शादी की 10वीं सालगिरह का. दिलचस्प बात है कि कपल की शादी की तस्वीरों में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था.

रीता रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहुजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग एलबम की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने बेहद खास अंदाज में किया है. इस सेलिब्रेशन में शो के कई कास्ट और क्रू मेंबर्स अपनी फैमिली के साथ कपल को बधाई और शुभकामनाएं  देने के लिए पहुंचे थे.

Priya Ahuja and Malav Rajda

अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा, "फेयरी टेल यानि परियों की कहानियां सच होती है.'

Priya Ahuja and Malav Rajda

अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा, "फेयरी टेल यानि परियों की कहानियां सच होती है.'  

Priya Ahuja and Malav Rajda

सोशल  मीडिया पर  शेयर की गई तस्वीरों पर उनके पति मालव राजदा ने भी प्यारा कमेंट किया है.

Priya Ahuja and Malav Rajda

मालव ने लिखा, 'मैं हर 10 साल में तुमसे शादी करूंगा.' शादी की खूबसूरत तस्वीरों में उनका बेटा अरदास भी नज़र आ रहा है.

Priya Ahuja and Malav Rajda

 शादी की फोटोज़ में प्रिया और मालव दोनों ही पेस्टल शेड्स में  दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही शादी के आउटफिट बहुत ज्यादा प्यारे में लग रहे थे.

Priya Ahuja and Malav Rajda

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के अनेक कलाकार सुनयना फोजदार, पलक सिंधवानी, समय शाह, अंबिका रंजनकर, कुश शाह, मंदार चंदवाडकर, अजहर शेख, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और निधि भानुशाली गेस्ट लिस्ट में शामिल थे.

Priya Ahuja and Malav Rajda

सभी शादी में खूब एन्जॉय किया और जमकर पोज़ दिए.

Priya Ahuja and Malav Rajda
Priya Ahuja and Malav Rajda

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, बनारसी साड़ी-ससुराल की पहली पूजा में दिखा श्रद्धा आर्या का खूबसूरत अंदाज, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(Newly wed Shraddha Arya looks ‘damn pretty’ in Mangalsutra, sindoor and red chooda, pics go viral)

Share this article