नील नितिन मुकेश और रुक्मणी सहाय की शादी की रस्में उदयपुर में शुरू हो चुकी हैं. इस शाद में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे हैं. नील और रुक्मिणी की शादी की रस्में 7 फरवरी से ही शुरू हो गईं थी. जब दोनों उदयपुर पहुंचे तो इनका स्वागत ढोल के साथ किया गया था. मेहंदी और संगीत सेरेमनी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद ही ख़ूबसूरत हैं. दोनों का पूरा परिवार इस ख़ुशी में शामिल है. आप भी देखें ये तस्वीरें.
नील ने काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया.
https://www.instagram.com/p/BQPHxMQAmKX/?taken-by=neilnitinmukesh_pics
https://www.instagram.com/p/BQQ3knFgsc7/?taken-by=neilnitinmukesh_pics
https://www.instagram.com/p/BQM-t92AUq-/?taken-by=neilnitinmukesh_pics
- प्रियंका सिंह
Link Copied
