Close

रसोड़े में कौन था डायलॉग से सोशल मीडिया पर फेमस हुईं साथ निभाना साथिया की राशि यानी रुचा हसबनीस दूसरी बार बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म… (Saath Nibhana Saathiya Fame Rucha Hasabnis Aka Rashi Blessed With A Baby Boy, Actress Shares Adorable Post)

पॉप्युलर टीवी शो साथ निभाना साथिया (sath nibhana saathiya) में राशि (rashi) का किरदार करने वाली एक्ट्रेस रुचा हसबनीस (Rucha hasabnis) दूसरी बार मां बनीं हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया (blessed with a baby boy) इस शो से रुचा को काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली थी लेकिन अपने कामयाब करियर को छोड़ रुचा ने साल 2015 में शादी रचा ली और वर्ष 2019 में वो एक बेटी की मां बनीं.

रुचा ने शादी के बाद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन वो सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. रुचा ने बेटे के जन्म की ख़बर भी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फैंस को दी. एक्ट्रेस ने बेबी का फ़ेस तो नहीं दिखाया, लेकिन उसके नन्हे पैरों की पिक्चर पोस्ट की है और कैप्शन दिया है- रूही की साइडकिक यहां है और ये बेबी बॉय है… एक्ट्रेस ने न्यूबॉर्न बेबी के फ़ेस को छिपाने के लिए एक बोर्ड यूज़ किया है जिस पर लिखा है- यू आर मैजिक यानी तुम जादू हो…

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी पिरीयड के दौरान काफ़ी स्टाइलिश पिक्चर्स पोस्ट की थीं जिनमें उनका मैटरनिटी स्टाइल काफ़ी आकर्षक लग रहा था. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स पोस्ट करती थीं जिनको फैंस बेहद पसंद करते थे.

फ़िलहाल एक्ट्रेस को फैंस बधाई दे रहे हैं. पिछले दिनों रुचाके शो का एक फ़ेमस डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफ़ी छाया रहा जिसे फ़नी अन्दाज़ में रीक्रीएट किया गया था, वो डायलॉग था- रसोडे में कौन था…

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/