इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के कई सितारे एक्टिंग के मामले में बेमिसाल हैं, इसलिए वो अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. ये सितारे अपनी फिल्मों के किरदार को दमदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी यह मेहनत सही मायनों में तब सफल होती है, जब दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले कई सितारों में कुछ तो मल्टी-टैलेंटेड भी हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी आवाज़ का जादू भी बिखेर चुके हैं. जी हां, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो कमाल के सिंगर भी हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक के नाम शामिल हैं.
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ पंजाबी के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. पंजाबी गानों और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले दिलजीत दोसांझ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और वो अक्सर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म भी करते हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान और अमिताभ बच्चन के अलावा, छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज़ को होस्ट कर मोटी कमाई करते हैं बड़े पर्दे के ये सितारे (Apart from Salman Khan and Amitabh Bachchan, These Bollywood Stars Earn Big Money by Hosting Reality Shows on TV)
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना कमाल के एक्टर तो हैं ही, लेकिन वो एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. जी हां. उन्होंने फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं. आयुष्मान ने ‘पानी दा रंग’, ‘मिट्टी दी खुशबू’ जैसे गाने गाए हैं.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की टॉप और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट की एक्टिंग के फैन्स कायल हैं ही, लेकिन उनकी जादुई आवाज़ भी उन्हें मदहोश करती है. जी हां, आलिया की एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी आवाज़ के भी फैन्स दीवाने हैं. एक्ट्रेस ने 'हाईवे' में 'सबहा साहा' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' में 'समझांवा' जैसे सॉन्ग गाए हैं.
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा कई फिल्मों में अपने अभियन का दम दिखा चुकी हैं. परिणीति एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ कमाल की सिंगर भी हैं. वो कई फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है.
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर को अगर मल्टी-टैलेंटेड स्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वो एक शानदार एक्टर, डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. जी हां, फरहान गाना बहुत अच्छा गाते हैं और उन्हें कई बार लाइव परफॉर्मेंस देते हुए भी स्पॉट किया जाता है.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर बेमिसाल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर और डांसर भी हैं. कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रद्धा 'तेरी गलियां', 'मैं फिर भी तुमको चाहूंगी', 'सब तेरा' जैसे कई गाने गा चुकी हैं. यह भी पढ़ें: आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में अपना हुनर दिखा चुके हैं ये सितारे (From Aamir Khan to Ajay Devgan, These Stars Have Also Directed Films Apart from Acting)
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ही नहीं, उनकी आवाज़ के भी फैन्स दीवाने हैं. कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ का जादू दिखा चुके हैं. बात करें सिंगिंग की तो बिग बी ने 'जुम्मा-चुम्मा', 'मेरे अंगने में', 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' जैसे गाने गाए हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)