* टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ी, जैसे कांजीवरम, बनारसी आदि, इनका क्रेज़ कभी कम नहीं होता.
* अच्छी फिटिंग वाला डल गोल्ड, सिल्वर या रेड ब्लाउज़, ये क्लासी नज़र आता है और ज़्यादातर साड़ियों के साथ मैच भी हो जाता है.
* अच्छी फिटिंग वाला गाउन इवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है इसलिए इसे भी अपने पार्टी कलेक्शन में ज़रूर रखें.
* फ्लोरलेंथ अनारकली भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है इसलिए अपने कलेक्शन में एक मॉडर्न अनारकली ड्रेस ज़रूर रखें.
* व्हाइट कलर का सलवार-कमीज़, इसे आप किसी भी पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं. व्हाइट आउटफ़िट के साथ क्लासी हैंगिंग ईयररिंग बहुत सूट करते हैं.
* एलबीडी यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस पार्टी के लिए ऑल टाइम फेवरेट ऑप्शन है. अपने पार्टी कलेक्शन में लिटिल ब्लैक ड्रेस रखना न भूलें.
* अच्छी फिटिंग वाली जींस, इसे आप एम्बेलिश्ड टॉप के साथ पार्टी में भी पहन सकती हैं.
* व्हाइट शर्ट या व्हाइट टॉप, इसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से पहन सकती हैं.
* ब्लैक ड्रेस की तरह ब्लैक साड़ी भी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
* व्हाइट साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
Link Copied
